दरअसल, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अली फजल संग उनके रिश्ते को तनिष्क विज्ञापन संग तुलना करते हुए कहा कि “उनकी जिंदगी भी बिल्कुल तनिष्क एड की जैसी ही तो है। वह अली से बेहद प्यार करती हैं और उसके बदले में उन्हें अली के परिवार से भी बेहद प्यार मिलता है।” उन्होंने लोगों की घटिया मानसिकता पर तंज कसते हुए कहा कि “उन्हें उन लोगों के लिए बेहद ही दुख महसूस होता है जो दूसरों के शादी के फैसले से नाखुश होते हैं।”
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई बॉलीवुड एक्ट्रेस, गुरुद्वारे में जाकर किया अनाज दान
ऋचा का कहना है कि यह विज्ञापन की आड़ में देश के माहौल को खराब करने की साजिश थी। उन्होंने अली संग खुद के रिश्ते का उदाहरण सबके सामने पेश किया। अभिनेत्री का कहना है कि धर्म चाहे कोई भी हो,लेकिन प्यार हमेशा बड़ा होता है। उन्होंने बताया की “काम की वजह से वह और अली ज्यादा समय साथ में नहीं बिता पाते हैं,लेकिन जब भी मिलते हैं तो हमेशा खुश रहते हैं। शादी को लेकर दोनों में काफी एक्साइटमेंट हैं।” आपको बता दें बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने अलग-अलग धर्म में शादी की है। इन दिनों ऋचा और अली की शादी की खबरें भी काफी चर्चा में है।