अभिनेत्री कंगना आज बुधवार को मुंबई आ रही हैंं। इससे पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में उन्होंने कोरोनो वायरस जांच के लिए सैंपल दिए थे। बताया जा रहा है कि वह फेल हो गए। हालांकि, उनकी बहन और सहायक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंडी शहर में तैनात एक सरकारी डॉक्टर ने आईएएनएस को बताया, ‘कंगना का कोरोनो वायरस सैंपल फेल हो गया। बुधवार को दूसरा सैंपल लिया जाएगा। बता दें कि मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग चर्चा का विषय बन गई। कंगना ने कहा था कि वह 9 सितम्बर को मुंबई आ रही हैं और कोई रोक सकता है तो रोककर दिखाए। बता दें कि कंगना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी सुरक्षा दी है। कंगना पूरी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंचेंगी। मुंबई रवाना होने से पहले कंगना ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,’रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।