scriptcoronavirus: ‘आयुष कवच’ एप से घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टरी सलाह | You can get medical advice from 'Ayush Kavach' app at home | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

coronavirus: ‘आयुष कवच’ एप से घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टरी सलाह

एप के माध्यम से फोन करके आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी विशेषज्ञों से बीमारियों से बचाव लिए सलाह ली जा सकती है।

Jun 06, 2020 / 03:42 pm

विकास गुप्ता

coronavirus: 'आयुष कवच' एप से घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टरी सलाह

coronavirus: ‘आयुष कवच’ एप से घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टरी सलाह

आयुष मिशन ने अपने एप ‘आयुष कवच’ के माध्यम से मरीजों को घर बैठे इलाज की सुविधा प्रदान करनी शुरू कर दी है। एप के माध्यम से फोन करके आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी विशेषज्ञों से बीमारियों से बचाव लिए सलाह ली जा सकती है। आयुष मिशन निदेशक राजकमल ने बताया, “इसमें तीनों विधाओं के करीब 230 डॉक्टर सुबह आठ बजे रात आठ बजे तक सलाह दे रहे हैं। तीन दिनों में 1000 से अधिक लोगों ने जानकारी ली है। इस एप पर एक बार में 100 से 150 कॉल रिसीव की जा सकती हैं।”

मिशन निदेशक ने बताया, “आयुष विधा में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए दो जून को इसमें विशेष फीचर टेली परामर्श का जोड़ा गया है। इसे आयुष टेली कवच का नाम दिया गया है।”

उन्होंने बताया, “एप के माध्यम से फोन कॉल पर डॉक्टर मरीज या उसके परिजन से बात कर बीमारी के लक्षण या अन्य जिज्ञासाओं के उत्तर देते हैं। इसके अलावा एप पर आयुष संवाद कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। हर शाम पांच बजे से ऐप पर लाइव कार्यक्रम चलता है।”

राजकमल ने बताया कि इस एप में तमाम ऐसी सुविधाएं हैं, जो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं। कोविड-19 से बचने के उपाय, लाइव योग, रोग प्रतिरोधक बढ़ाने की क्षमता के उपाय, मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में योगदान व राज्यस्तरीय कंट्रोल की जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि इस एप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 मई को लॉन्च किया था। अब तक इसे 12.5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Hindi News / Health / Body & Soul / coronavirus: ‘आयुष कवच’ एप से घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टरी सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो