कई बार माता-पिता देखभाल के नाम पर ओवर प्रोटेक्ट करने लगते हैं जैसे बच्चे का चम्मच बार-बार धोना, जमीन पर न खेलने देना इससे बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। जमीन पर चलने, बगीचे और खुले वातावरण में खेलने से बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
बालरोग विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर माता-पिता ‘गंदा’ या अस्वस्थ होने के डर से अपने बच्चों को पार्क या बगीचे में खेलने से रोकते हैं
•Nov 15, 2018 / 04:15 pm•
युवराज सिंह
बच्चों के लिए फायदेमंद हाेता है पार्क में खेलना
Hindi News / Health / Body & Soul / बच्चों के लिए फायदेमंद हाेता है पार्क में खेलना