scriptआधी रात नींद में सो रहे पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या फिर तीन बच्चों समेत कुएं में कूद गई पत्नी | Wife killed by cutting her husband with an ax after trying to suicide | Patrika News
बिलासपुर

आधी रात नींद में सो रहे पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या फिर तीन बच्चों समेत कुएं में कूद गई पत्नी

– मानसिक रूप से बीमार महिला ने दिया घटना को अंजाम-पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बिलासपुरJan 05, 2021 / 11:36 am

Ashish Gupta

crime_pendra_news.jpg
बिलासपुर/पेंड्रा. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला ने अपने सोए हुए पति को कुल्हाड़ी से काट दिया और तीन बच्चियों को लेकर पास के कुएं में कूद गई। इस घटना में पति की मौत हो गई है। वहीं महिला और बच्चों को बचा लिया गया है। महिला को मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है।
मुख्य सचिव के परिवार के 2 और सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 24 घंटे में 12 की मौत

पुलिस के मुताबिक मामला पेंड्रा थाना के आमाडांड डोंगरा पारा गांव का है। अनुरूप सिंह पैकरा अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था। वह रविवार की रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहा था। ऐसे में सुबह के वक्त उसकी पत्नी विद्या ने सोए हुए अनुरूप सिंह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने तीनों बच्चों को लेकर गांव के कुएं में कूद गई।
CM भूपेश के इस सवाल से IAS अफसर को आ गई शर्म, बोले – अभी मैं 24 साल का हूं सर

ग्रामीणों ने महिला और बच्चों को सुरक्षित बचाया
आसपास के ग्रामीणों को कुएं से बच्चों की आवाज आई तो ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से सभी को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद 108 संजीवनी की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां पर तीनों बच्चों ईशा पैकरा (3 वर्ष), कृति पैकरा (डेढ़ वर्ष) और तनु पैकरा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। दूसरी ओर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी महिला विद्या पैकरा को हिरासत में ले लिया है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Hindi News / Bilaspur / आधी रात नींद में सो रहे पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या फिर तीन बच्चों समेत कुएं में कूद गई पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो