scriptकोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन सेंटरों को किया जा रहा अपडेट, स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट | Updates to cold chain centers for keeping corona vaccine | Patrika News
बिलासपुर

कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन सेंटरों को किया जा रहा अपडेट, स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट

जिले में वैक्सीन के लिए 35 पांइट बनाने की तैयारी है। वर्तमान में 15 जगहों का प्रपोजल शासन को भेजा गया है। इन जगहों का स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और तकनीकी टीम ने मिनी कोल्ड चेन सेंटर बनाने के लिए बारीकी के साथ सर्वे किया है। उन्होंने सभी सेंटर्स की बिल्डिंग में खिड़की, दरवाजा, वेंटिलेशन, रोशनी से लेकर पॉवर बैकअप तक का सर्वे किया है।

बिलासपुरOct 19, 2020 / 07:24 pm

Karunakant Chaubey

कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन सेंटरों को किया जा रहा अपडेट, स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट

कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन सेंटरों को किया जा रहा अपडेट, स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट

बिलासपुर. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के रखरखाव के लिए कोल्ड चेन सेंटरों को अपडेट करने में लगा हुआ है। वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के पास 5 लाख वैक्सीन रखने की क्षमता वाली सेंट्रल कोल्ड स्टोरेज ड्रग वेयर हाउस है। इसके अलावा अलग-अलग ब्लॉक में भी बड़ी क्षमता वाले मीडियम स्केल वाले कोल्ड चैन पॉइंट भी हैं। जिले में १८ पांइट है वहीं ४ पाइंट पेड्रा-गौरेला- मरवाही चला गया है।

स्वास्थ्य विभाग 18 को 35 करने की योजना बनाई है जिसके बाद 15 मिनी कोल्ड चेन सेंटर बनाने के लिए सर्वे करके शासन को रिपोर्ट भेजी है। इसके बन जाने के बाद कॉल होते ही कुछ ही मिनटों में वैक्सीन प्रतिरक्षण केंद्र तक पहुंच जाएगी। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव ने मार्च तक कोरोना का टीका राज्य में आने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी जिलों में इन टीकों को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन वाले सेंटर बनाए जाने हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया भी तेज कर दी है।

कोरोना को हराने में एंटीबॉडी का पूरा खेल, वहीं हो रही फेल, अब फॉल्स पॉजिटिव आ रहे लोग

कोरोना वैक्सीन से पहले तैयारी

अब विभाग मिनी कोल्ड चेन सेंटर पर फोकस कर रहा है। विभाग के अधिकारियों की माने तो जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 4-4 नए मिनी कोल्ड चेन सेंटर और शहर के भीतर 3 नए पांइट बनाने की योजान बना रही है। इसके बनते ही वैक्सीन केंद्र तक पहुंचाने में आसानी होगी।

यहां नए कोल्ड चेन सेंटर बनाने की तैयारी

सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने मिनी कोल्ड चेन सेंटर बनाने के लिए सर्वे की जिम्मेदारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल को सौंपी है। डॉ. सैम्युअल ने लखराम, देवरीखुर्द, सिरगिट्टी, तिफरा यदुनंदन नगर, लिगियाडीह, करगीकला, टेंगनमाड़ा, केंदा, चपोरा, जोंधरा, जयरामनगर, खम्हरिया, मूछ, दैजा और सकरी सहित कुल 15 जगहों में मिनी कोल्ड चेन सेंटर का सर्वे किया है जिसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है।

जिले में वैक्सीन के लिए 35 पांइट बनाने की तैयारी है। वर्तमान में 15 जगहों का प्रपोजल शासन को भेजा गया है। इन जगहों का स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और तकनीकी टीम ने मिनी कोल्ड चेन सेंटर बनाने के लिए बारीकी के साथ सर्वे किया है। उन्होंने सभी सेंटर्स की बिल्डिंग में खिड़की, दरवाजा, वेंटिलेशन, रोशनी से लेकर पॉवर बैकअप तक का सर्वे किया है।

Hindi News / Bilaspur / कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन सेंटरों को किया जा रहा अपडेट, स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो