scriptVIDEO : सकरी थाने के अंडर में होंगे अब 28 गांव व 90 कॉलोनी, विधायक ने किया शुभारंभ | Under the Sakri police station now 28 villages and 90 colony | Patrika News
बिलासपुर

VIDEO : सकरी थाने के अंडर में होंगे अब 28 गांव व 90 कॉलोनी, विधायक ने किया शुभारंभ

लोक सुराज अभियान के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुलिस सहायता केन्द्र को थाना बनाने की घोषणा की थी।

बिलासपुरDec 28, 2017 / 11:44 am

Amil Shrivas

sakri thana
बिलासपुर . सकरी थाने का बुधवार को तखतपुर विधायक राजू क्षत्री ने शुभारंभ किया। थाने में 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 एएसआई, 2 हवलदार और 12 आरक्षक वर्तमान में पदस्थ हैं। 28 गांव और 90 कॉलोनीवासियों के लिए नया थाना शुरू हुआ है। 3 थानों के 11 गांवों को थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है। तीन वर्ष पूर्व लोक सुराज अभियान में सभा के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुलिस सहायता केन्द्र को थाना बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के डेढ़ साल बाद थाना बनाने की प्रक्रिय पूरी हुई। बुधवार को थाने का शुभारंभ जल संसाधन विभोग से उधार पर लिए गए पुराने भवन में किया गया। तखतपुर विधायक व राजू क्षत्री ने आईजी पुरूषोत्तम गौतम, संभागायुक्त टीसी महावर, एसपी मयंक श्रीवास्तव और अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया। थाना भवन में 6 कमरे हैं। थाना क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार की आबादी है। इस दौरान विधायक राजू क्षत्री ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर मुख्य मंत्री ने थाना बनाने की घोषणा की थी। थाने के शुभारंभ के बाद पुलिस बल बढऩे से क्षेत्र में शांति व्यवस्था रहेगी। एसपी मयंक श्रीवास्तव ने कहा, सकरी थाना बनने से क्षेत्र में पुलिसिंग बढेगी।
READ MORE : इस तरह हुई मासूम बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जानें क्या है मामला
sakri thana
IMAGE CREDIT: patrika
स्वास्थ्य केन्द्र और कोर्ट की मांग : क्षेत्र वासियों ने विधायक राजू क्षत्री को बताया कि सकरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होने से मुलाहिजा करने के लिए बिलासपुर जाना पड़ता है। वहीं अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर पेशी पर बिल्हा जेएमएफसी कोर्ट जाना पड़ता है। लोगों सकरी में मुलाहिजा करने की व्यवस्था करने और बिल्हा के बजाए बिलासपुर कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई किए जाने की मांग की। विधायक क्षत्री ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
इन थाना क्षेत्रों के गांव किए गए शामिल : 1. हिर्री-लाखासार, विध्यासार, कोड़ापुरी। सागर, केकड़ार, गिरधौना। 2. चकरभाठा-बहतराई, सलमपुरी, पांड़, चोरभ_ी कला। 3. कोनी- लोखंडी।
चौकी में शामिल थे 17 गांव व 90 कॉलोनियां : सकरी पुलिस सहायता केन्द्र के दौरान क्षेत्र में 17 गांव, काठाकोनी, खजूरी नवागांव, बिनौरी, सकरी, परसदा भरनी, सैदा, घुरू, मेण्ड्रा, देवरीकला, पोड़ी, हाफा, चोरभ_ी खुर्द, पेण्डारी, अमेरी, उसलापुर, भरनी और जोकी शामिल थे। वहीं क्षेत्र में 90 कॉलोनियां थी।

Hindi News / Bilaspur / VIDEO : सकरी थाने के अंडर में होंगे अब 28 गांव व 90 कॉलोनी, विधायक ने किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो