CG Crime News: दूसरे दिन भी कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल के पीछे जुए का फड़ चल रहा है। इस पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि यहां तो हजारों का दांव चल रहा है। लिहाजा घेराबंदी कर पुलिस ने 5
आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों से 2340 रुपए बरामद किया गया है।
ये आरोपी शामिल
राजू साहू 19 वर्ष निवासी करबला, अनुराग कश्यप 18 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड, दुर्गेश चंद्रकार 19 वर्ष निवासी टिकरापारा, अजय गोंड 19 वर्ष निवासी इमलीभाठा एवं राजा श्रीवास 19 वर्ष निवासी कतियापारा शामिल हैं। इसलिए नहीं रुक रहा जुआ
जिले भर में आए दिन जुआ खेलते आरोपी
गिरफ्तार हो रहे हैं। इसके बाद भी यह खेल नहीं रुक रहा है। इसका मुय कारण जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत दर्ज अपराध में बेल मिलना है। जुए के तहत चाहे लाखों का दांव क्यों न चल रहा हो, पकड़ा गया आरोपी बेल लेकर आसानी से बरी हो जा रहा है। यही वजह है कि इस अवैध खेल को लेकर दांव लगाने वालों में खौफ नहीं है। नतीजतन आए दिन फड़ सज रहे हैं।