scriptCG Crime News: होटल के पीछे जुआ खेलते 18 व 19 वर्ष के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2340 रुपए भी हुए बरामद | CG Crime News: 5 accused of 18 and 19 years of age arrested while gambling | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: होटल के पीछे जुआ खेलते 18 व 19 वर्ष के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2340 रुपए भी हुए बरामद

CG Crime News: बिलासपुर जिले में जुआ के खिलाफ लगातार पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है, इसके बाद भी यह क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बिलासपुरJan 21, 2025 / 01:08 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जुआ के खिलाफ लगातार पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है, इसके बाद भी यह क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक नामी होटल में छापा मार कर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया था, दूसरे दिन सोमवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र में 5 आरोपी पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पीड़िता को बदनाम करने के लिए अश्लील फोटो बनाकर किया परेशान, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: दूसरे दिन भी कार्रवाई

सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल के पीछे जुए का फड़ चल रहा है। इस पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि यहां तो हजारों का दांव चल रहा है। लिहाजा घेराबंदी कर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों से 2340 रुपए बरामद किया गया है।

ये आरोपी शामिल

राजू साहू 19 वर्ष निवासी करबला, अनुराग कश्यप 18 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड, दुर्गेश चंद्रकार 19 वर्ष निवासी टिकरापारा, अजय गोंड 19 वर्ष निवासी इमलीभाठा एवं राजा श्रीवास 19 वर्ष निवासी कतियापारा शामिल हैं।

इसलिए नहीं रुक रहा जुआ

जिले भर में आए दिन जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार हो रहे हैं। इसके बाद भी यह खेल नहीं रुक रहा है। इसका मुय कारण जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत दर्ज अपराध में बेल मिलना है। जुए के तहत चाहे लाखों का दांव क्यों न चल रहा हो, पकड़ा गया आरोपी बेल लेकर आसानी से बरी हो जा रहा है। यही वजह है कि इस अवैध खेल को लेकर दांव लगाने वालों में खौफ नहीं है। नतीजतन आए दिन फड़ सज रहे हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: होटल के पीछे जुआ खेलते 18 व 19 वर्ष के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2340 रुपए भी हुए बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो