scriptबिलासपुर स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान | Ticket checking campaign in Bilaspur station | Patrika News
बिलासपुर

बिलासपुर स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान

बिना टिकट यात्रा कर रेलवे को चूना लगाने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे वाणिज्य विभाग ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया।

बिलासपुरOct 12, 2019 / 08:57 pm

Kranti Namdev

station.jpg
बिलासपुर. बिना टिकट यात्रा कर रेलवे को चूना लगाने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे वाणिज्य विभाग ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान रेलवे ने 859 मामलों में 2 लाख 4 हजार 745 रुपए वसूल किए। अधिकारियों ने त्योहारी सीजन के दौरान अभियान तेजी लाने के संकेत दिए है।
त्योहारी सीजन में आम दिनों की तुलना ट्रेनों में भीड़ काफी अधिक है। ट्रेनों की भीड़ व टिकट बिक्री में तालमेल न होने के कारण रेलवे मंडल के सभी स्टेशनों में किली बंदी टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है। बिना टिकट सफर करने वाले व अनियमित टिकट धारकों पर शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही स्टेशन से गुजरने वाली 30 ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक केसी स्वाइन के साथ वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई व आरपीएफ स्टाफ कार्रवाई में शामिल रहे। 859 मामलों से 2 लाख 4 हजार 745 रुपए जुर्माना वसूल किया। अभियान में पकड़े गए यात्रियों में बिना टिकट के 130 मामलों में 72 हजार 985 रुपए, अनियमित टिकट के 183 मामलों में 81 हजार 185 रुपए, बिना बुक लगेज के 543 मामलों में 50 हजार 225 रुपए, धूम्रपान के 1 मामले से 200 रुपए व गंदगी फैलाने के 2 मामलों से 150 रुपए की कार्रवाई की गई।

Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो