बिलासपुर नगरपालिका के पहले अध्यक्ष जमुना प्रसाद वर्मा छत्तीसगढ़ स्कूल समिति के पहले अध्यक्ष बने और मधुकर आनंद बाटवे पहले प्राचार्य बने। तब से लेकर आज तक यह स्कूल ऐसी कई विरासत अपने अंदर समेटे हुए है। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य प्रशांत चिपड़े बताते हैं कि यह स्कूल कई मायनों में अनोखा है। वह बताते हैं कि इस स्कूल में एक-एक परिवार की चार-चार पीढ़ियों ने पढ़ाई की है।
शहर के नामी दिग्गज एसपी यादव और हरीशचन्द्र प्रताप यहां खो-खो और कबड्डी सिखाया करते थे। 2023 में ही आयोजित मौजूदा समय में यह स्कूल बेसबाल के लिए राज्य भर में प्रसिद्ध है। यहां बेसबॉल कि कोचिंग देने वाले अख्तर खान खुद एक अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी हैं। हाल ही में हांगकांग में आयोजित महिला एशियाई बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हिस्सा रही अंजलि खलखो भी इसी स्कूल की छात्रा हैं।