scriptMedical officers: 15 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति, मरीजों के इलाज में होगी सुविधा | 15 medical officers appointed, there will be convenience | Patrika News
बिलासपुर

Medical officers: 15 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति, मरीजों के इलाज में होगी सुविधा

Medical officers: रायपुर संभाग के लिए मेडिकल अफसरों की नियुक्ति की गई है। डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। ये नियुक्ति केवल एक साल के लिए की गई है।

बिलासपुरJan 17, 2025 / 12:40 pm

Love Sonkar

Medical officers

Medical officers

Medical officers: एनएचएम ने जिला अस्पतालों के लिए 5 विशेषज्ञ व 15 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति की है। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. पी सुधाकर, डॉ. राहुल माणिकराव राठौड़, डॉ. समीरानन्दन रेड्डी सी. व डॉ. वी अमरिंदर को जिला अस्पताल बीजापुर व डॉ. समीर रजक की जिला अस्पताल खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पदस्थापना की गई है।
यह भी पढ़ें: जरा संभलना…बड़े धोखे हैं! फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर संभाग के लिए मेडिकल अफसरों में डॉ. दीनेन्द्र प्रधान, डॉ. साक्षी नायक, डॉ. जाश्मीन चावड़ा बिलासपुर संभाग के लिए डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. विशाल कुमार केसर, डॉ. उपासना साहू, डॉ. जीनत शेख, डॉ. निशि निर्मल, डॉ. सौरव विश्वास शामिल हैं।
सरगुजा संभाग के लिए आदेश में डॉ. आस्था जयसवाल, डॉ. प्रीति कुशवाहा दुर्ग संभाग हेतु जारी डॉ. आकाश साहू, डॉ. समीक्षा डाकलिया, डॉ. स्वाती मिश्रा व बस्तर संभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. एम. रामाकृष्णा मादारापु को विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है। डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। ये नियुक्ति केवल एक साल के लिए की गई है।

Hindi News / Bilaspur / Medical officers: 15 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति, मरीजों के इलाज में होगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो