किसान ने 4 हजार
रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया था। उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के द्वारा लेख किया गया है कि धान उपार्जन केन्द्र गतौरा तहसील मस्तूरी के प्राप्त शिकायत के संबंध में तहसीलदार मस्तूरी से जांच कराई गई।
Dhan Kharidi Video: तहसीलदार मस्तूरी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया कि शिकायतकर्ता हर प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व.तुलसाराम निवासी गतौरा के अनुसार धान मण्डी में उपस्थित पंचनामा में उल्लेखित राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रुपए देने पर रसीद कटेगा।
शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया।
(chhattisgarh news) शिकायतकर्ता द्वारा बनाए गए वीडियो में पैसा लेते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में धान खरीदी केन्द्र गतौरा के खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से वीडियो की पुष्टि कराई गई। केन्द्र प्रभारी द्वारा विडियो में पैसा लेते हुए लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर प्राधिकृत के होने की पुष्टि की गई।