scriptDhan Kharidi Video: धान खरीदी केंद्र में किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, 2 को नोटिस जारी | Dhan Kharidi Video: Video of taking bribe from farmers to buy paddy | Patrika News
बिलासपुर

Dhan Kharidi Video: धान खरीदी केंद्र में किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, 2 को नोटिस जारी

CG Dhan Kharidi: मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र में एक किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो सामने आया है। शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया था।

बिलासपुरJan 17, 2025 / 07:04 pm

Laxmi Vishwakarma

Dhan Kharidi Video
Dhan Kharidi Video: मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र गतोरा में एक किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो प्रकाश में आया है। जिसके आधार पर उपायुक्त सहकारिता ने केंद्र के बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है।

संबंधित खबरें

किसान ने 4 हजार रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया था। उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के द्वारा लेख किया गया है कि धान उपार्जन केन्द्र गतौरा तहसील मस्तूरी के प्राप्त शिकायत के संबंध में तहसीलदार मस्तूरी से जांच कराई गई।
यह भी पढ़ें

Dhan Kharidi: 23 लाख किसानों ने बेचा धान, 25,549 करोड़ का हुआ भुगतान

Dhan Kharidi Video: तहसीलदार मस्तूरी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया कि शिकायतकर्ता हर प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व.तुलसाराम निवासी गतौरा के अनुसार धान मण्डी में उपस्थित पंचनामा में उल्लेखित राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रुपए देने पर रसीद कटेगा।
शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया। (chhattisgarh news) शिकायतकर्ता द्वारा बनाए गए वीडियो में पैसा लेते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में धान खरीदी केन्द्र गतौरा के खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से वीडियो की पुष्टि कराई गई। केन्द्र प्रभारी द्वारा विडियो में पैसा लेते हुए लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर प्राधिकृत के होने की पुष्टि की गई।

Hindi News / Bilaspur / Dhan Kharidi Video: धान खरीदी केंद्र में किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, 2 को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो