जो पहुंच वाले उनकी नहीं टूटी दुकानें कोनी स्थित गुरुघासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सटी तक 2 जून को हुई निगम अमले की कार्रवाई में करीब 80 से अधिक निर्माण कार्य तोड़े गए हैं, लेकिन तोड़फोड़ के दौरान निगम अमले ने राजनीतिक पहुंच रखने वालों की दुकानों की एक ईंट हटाना तो दूर दुकानों की ओर देखना तक उचित नहीं समझा। तोड़फोड़ वाले क्षेत्र में करीब 15 दुकानें ऐसी हैं जो कार्रवाई से अलग हैं। एक सप्ताह बाद भी इन दुकानों में लगे ताले अब तक नहीं खुले हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करने वालों के लिए पौनी पसारी योजना दो वर्ष पूर्व शुरू की थी। नगर निगम सीमा क्षेत्र के तिफरा, सिरगिट्टी , कोनी समेत कई क्षेत्रों में पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण कराए हैं और लोगों को चबूते उपलब्ध कराए हैं, लेकिन कोनी क्षेत्र में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले वालों को इस योजना का आज तक लाभ नहीं दिया गया।