नवरात्र पर महामाया मंदिर में सुबह 7 बजे, दोपहर 12 बजे एवं शाम को 7 बजे की आरती का यू ट्यूब, फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। देवी मां के दर्शन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक दर्शन हो सकेंगे। इसके साथ ही वीडियो कालिंग से आरती व देवीदर्शन कर सकेंगे।
आदि शक्ति मां महामाया मंदिर समिति ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सोंथलिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते ज्योति कलश प्रज्वलित करने की संख्या 31 हजार से घटाकर 21 हजार कर दी गई है। ज्योति कलश की नौ दिनों तक देखरेख करने वाले सेवकों की संख्या लगभग पांच सौ रहती है।
ज्योति कलश का दर्शन इन नंबरों पर
शारदीय नवरात्र पर्व पर मंदिर ट्रस्ट ने शनिवार को दोपहर 2 बजे से 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मनोकामना ज्योति कलश का दर्शन करने के लिए ६ सेलफोन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर वीडियो कालिंग करके श्रद्धालु ज्योति कलश के दर्शन कर सकेंगे। ये सेलफोन नंबर 9993894713, 9996894714, 8269871572, 8269871573 हैं।
इसके साथ ही महामाया देवी रतनपुर, डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यू डॉट यूट्यूब डॉट काम पर यूट्यूब चैनल पर देवी की आरती देखे जा सकेंगे।