scriptगैस सिलेंडर के फटने से हुआ इस अवैध काम का खुलासा, हादसे में एक नाबालिग झुलसा | Cylinder burst during refilling, minor got burnt | Patrika News
बिलासपुर

गैस सिलेंडर के फटने से हुआ इस अवैध काम का खुलासा, हादसे में एक नाबालिग झुलसा

CG News: यहां गैस सिलेंडर खरीदी-बिक्री के साथ ही किचन उपकरण सुधारे जाते हैं। इसके साथ ही गैस की अवैध रिफिलिंग का अवैध करोबार भी चल रहा है

बिलासपुरDec 18, 2024 / 05:53 pm

चंदू निर्मलकर

lpg blast news, cg news
CG News: अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के दौरान अचानक आग लगने से सिलेंडर फट गया। हादसे में एक नाबालिग बुरी तरह झुलस गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से सिम्स रेफर में किया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।

CG News: किचन केयर की दुकान में चल रहा था काम

सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में बलदाऊ किचन केयर नाम की दुकान है। यहां गैस सिलेंडर खरीदी-बिक्री के साथ ही किचन उपकरण सुधारे जाते हैं। इसके साथ ही गैस की अवैध रिफिलिंग का अवैध करोबार भी चल रहा है। दोपहर दुकान संचालक बलदाऊ यादव एक सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग कर रहा था। यहीं पर 16 वर्षीय ओम यादव काम कर रहा था। इस हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उसे सिम्स रेफर किया गया। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Incident: ज्वेलरी दुकान में हुआ जोरदार ब्‍लास्‍ट, गैस सिलेंडर फटने से दुकानदार घायल… मचा हड़कंप

पुलिस कर रही शिकायत दर्ज होने का इंतजार

हादसे के बाद दुकान संचालक बलदाऊ दुकान को बंद कर वहां से भाग गया है। इस हादसे की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। न ही पुलिस ने अभी तक इस मामले में संज्ञान ही लिया है। सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अब तक सरकंडा थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

जगह-जगह हो रही अवैध रिफिलिंग, जिम्मेदार नींद में

शहर में कई जगहों पर अवैध रिफिलिंग का अवैध काम चल रहा है। घरेलू सिलिंडर से ही ज्यादातर छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग का काम किया जाता है। यह काम खुलेआम चल रहा है, इसके बावजूद खाद्य विभाग के जिमेदार अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं।

Hindi News / Bilaspur / गैस सिलेंडर के फटने से हुआ इस अवैध काम का खुलासा, हादसे में एक नाबालिग झुलसा

ट्रेंडिंग वीडियो