scriptलकी ड्रॉ में आपको 1 लाख रुपए इनाम मिला हैं… पत्रिका पढ़कर सतर्क थी युवती, साइबर ठगी से ऐसे बची | Patrika Raksha Kavach Abhiyan: young girl was saved from getting cheated in the lucky draw | Patrika News
बिलासपुर

लकी ड्रॉ में आपको 1 लाख रुपए इनाम मिला हैं… पत्रिका पढ़कर सतर्क थी युवती, साइबर ठगी से ऐसे बची

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम से बचाने पत्रिका जागरूकता अभियान चला रहा है। शहर में अब इसका असर दिखने लगा है।

बिलासपुरDec 19, 2024 / 08:34 am

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिलासपुर में युवती के पास कॉल आया कि आप 1 लाख रुपए इनाम जीती हैं, एक लिंक भेज रहा हूं, उसमें अपना खाता नंबर और डिटेल भेजिए… युवती को फ्रॉड की आशंका हुई तो उसने कॉल करने वाले को फटकार लगाई और साइबर क्राइम में रिपोर्ट करने की बात कही।

संबंधित खबरें

देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम से बचाने पत्रिका जागरूकता अभियान चला रहा है। शहर में अब इसका असर दिखने लगा है। खबरें पढ़ लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं। दो दिन पहले इसकी एक झलक सामने आई।
हुआ यूं कि अशोकनगर निवासी युवती अनामिका पांडेय के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आया। उसने कहा कि ‘आप विशेष उपयोगकर्ता ग्राहक हैं। पिछले दिनों हुए लकी ड्रॉ में आपको 1 लाख रुपए इनाम मिला है। राशि आपको भेजनी है। हम एक लिंक भेज रहे, उसमें अपना खाता नंबर सहित पूछे गए सारे डिटेल भर दीजिए। इनाम राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस पर अनामिका ने कहा कि उसे फटकार लगा दी। इस पर कॉलर ने कहा कि ‘उस पर भरोसा करें, डिटेल भेज दें, अन्यथा इनाम राशि खोनी पड़ेगी।’ जवाब में अनामिका ने कहा कि मोबाइल नंबर ही इनाम राशि डाल दो’। इतना सुनते ही आखिरकार कॉलर ने काल कट दिया।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ठगी का अंतरराष्ट्रीय जाल… अमेरिका, चीन और यूरोप से है ठगों का कनेक्शन, चेहरे हो रहे बेनकाब

पत्रिका की खबरें लगातार पढ़ रही

अनामिका ने बताया कि वो पत्रिका में प्रकाशित साइबर क्राइम की खबरें लगातार पढ़ रही हैं। साइबर क्राइम से बचने उसमें दिए जा रहे टिप्स बेहद उपयोगी होते हैं। जब उनके पास एयरटेल के नाम से कॉल आया तो सारी बातें याद आ गईं और सतर्क हो गई।

Hindi News / Bilaspur / लकी ड्रॉ में आपको 1 लाख रुपए इनाम मिला हैं… पत्रिका पढ़कर सतर्क थी युवती, साइबर ठगी से ऐसे बची

ट्रेंडिंग वीडियो