scriptCG Election: निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ये 1850 लोग, सामने आई यह बड़ी वजह | These 1850 people will not be able to contest the civic elections | Patrika News
बिलासपुर

CG Election: निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ये 1850 लोग, सामने आई यह बड़ी वजह

CG Election: लोन चुकाकर एनओसी संलग्न करने पर ही निगम या पंचायत चुनाव लड़ने की होगी पात्रता। कलेक्टर के इस आदेश के बाद लोन लेकर नहीं भरने वाले नेताओं के होश उड़े हुए हैं। उन्हें अब समझ में नहीं आ रहा है कि वो लोन चुकाएं या नहीं।

बिलासपुरDec 18, 2024 / 04:43 pm

Love Sonkar

CG Election

CG Election

CG Election: अंत्यावसायी विकास समिति के बकाएदार हितग्राही स्थानीय निकायों का चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं। उन्हें समिति से लिए गए ऋण को चुकता करना होगा। इसके बाद समिति से एनओसी लेकर नामांकन फार्म भरने के दौरान जमा कराना होगा। अन्यथा उनका नाम निर्देशन पत्र रद्द भी हो सकता है।
यह भी पढ़ेँ: CG Election: चुनाव में नया फार्मूला लागू , पहली बार रहेगा उम्र का बंधन

कलेक्टर ने ऐसे बकाएदारों की सूची निगम आयुक्त, नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के सीईओ को भेज दी है। नामांकन के दौरान उनके फार्मों पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अन्य योग्यताओं के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक उमीदवारों के ऊपर सरकारी टैक्स अथवा लोन का बकाया नहीं होने चाहिए।
अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में 1850 बकाएदार हितग्राही हैं। उनके द्वारा लोन राशि पटाने में रुचि नहीं ली जा रही है। लगभग 20-25 साल से वे लोन नहीं पटा रहे हैं। लगभग 10 करोड़ की राशि उनसे वसूली करना है।
उन्होंने बताया कि इनमें अकेले बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के 1108 हितग्राही हैं। इसके अलावा मल्हार नगर पंचायत से दो, तखतपुर नपा से 5, बिल्हा से 3, कोटा से 28 तथा रतनपुर से 15 लोगों का नाम बकाएदारों की सूची में शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत बिल्हा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों से 115, तखतपुर जन पंचायत से 64, जनपद पंचायत कोटा से 52 तथा जनपद पंचायत मस्तूरी से 458 बकाएदारों के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अंत्यावसायी विकास सहकारी समिति द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंयक एवं सफाई कामगारों को अत्यंत किफायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए आसान ऋण दिया जाता है।

Hindi News / Bilaspur / CG Election: निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ये 1850 लोग, सामने आई यह बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो