सट्टेबाजों के अपराधी चाहे सात समंदर पार हो.. होगी गिरफ्तारी, रमन सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात
जो भी दोषी होगा उस पर होगी कार्रवाई जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों को पर्याप्त सेटअप से साथ शुरू किया गया था, जिसमें भृत्य से लेकर शिक्षक व प्राचार्य तक की व्यवस्था की गई है। फिर भी स्कूल में बच्चे ही साफ-सफाई करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पत्रिका ने 12 दिसंबर के अंक में ‘स्कूल में पोछा-झाडू लगाने के बाद पढ़ रहे बच्चे, पालक बोले बड़ी उम्मीद से भेज रहे’ हेडिंग से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। मंगलवार को टीएल मीटिंग थी।
Cyber Crime: डीजल डलवा के फर्जी रसीद के जरिए की 30 हजार की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस
प्राचार्य ने कहा-बच्चों के आने से पहले करा दी जाती है साफ-सफाई डीईओ टीआर साहू ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य से बात की गई तो उनका कहना था कि शनिवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वहां कागज के टुकड़े और कुछ पेपर पड़े हुए थे। सुबह आकर बच्चे इसे खुद साफ करने लगे। साथ ही मैडम ने यह भी सफाई दी कि हर रोज बच्चों के आने से पहले साफ-सफाई करा दी जाती है। जबकि बच्चे स्कूल पहुंचे तो साफ-सफाई की पोल खुल गई और वे खुद ही सफाई करने में जुट गए थे।