कोरोना संक्रमण फैलाव की संभावना को देखते हुए लोग कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बनाए गए नियम जैसे मास्क का उपयोग घर से बाहर निकलने पर करना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना आदि था। पुलिस को इसके लिए निर्देशित किया गया था। लोगो में बढ़ती लापरवाही को देखते हुए राज्य शासन ने अप्रैल माह में मास्क न लागने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 सौ रुपए जुर्माना करने का आदेश जारी किया था।
आदेश के बाद पुलिस के जवान हर चौक चौराहे पर बिना मास्क लगाए रास्ते में घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की थी। पुलिस ने अप्रैल माह से सितम्बर तक 22 हजार लोगों पर जुर्माना लगाते हुए 22 लाख रुपए की वसूली कर प्राप्त राजस्व को शासन के खाते में जमा करा दिया है।