scriptडेरा सच्चा सौदा आश्रम में जुटे अनुयायी, न्यूज चैनल पर जमी रही नजरें | Followers in Dera Sacha Sauda Ashram | Patrika News
बिलासपुर

डेरा सच्चा सौदा आश्रम में जुटे अनुयायी, न्यूज चैनल पर जमी रही नजरें

हरियाणा के पंचकुला सहित राज्य भर में चल रहे बबाल को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा व पंजाब की ओर जाने वाली कई गाडि़यों को रद्द कर दिया है।

बिलासपुरAug 26, 2017 / 12:40 pm

Amil Shrivas

sachha dera
बिलासपुर. डेरा सच्चा सौदा सिरसा हरियाणा के प्रमुख राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण केस में शुक्रवार को आने वाले फैसले से जहां चंडीगढ़ सिरसा में कफ्र्य लागू है, वहीं शहर से लगे गतौरी मेनरोड स्थित ब्रांच सर्वधर्म संगम शाह सतनामजी सर्वकल्याण आश्रम में कई अनुयायी शुक्रवार को जुटे। वे आश्रम में बैठकर टेलीविजन पर पंचकुला के हालात व रामरहीम से संबंधित न्यूज देखते रहे। हालांकि यहां किसी अप्रिय स्थिति की खबर नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में अनुयायी एकजुट होकर सड़क पर आ सकते हैं। डेरा सच्चा के प्रमुख राम रहीम को दैहिक शोषण के मामले में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराया गया है। इसे लेकर हरियाणा में पहले सही हाई अलर्ट था। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इसे लेकर शासन-प्रशासन नजरें जमाए हुए है। हालांकि बिलासपुर में इसे लेकर ऐसा कोई माहौल नजर नहीं आया।
हालात का जायजा लेने ‘पत्रिका की टीम डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय आश्रम पहुंची। यहां माहौल शांतिपूर्ण मिला। आश्रम में कुछ अनुयायी जुटे थे, लेकिन वे सिर्फ न्यूज चैनल पर संबंधित खबरें देखते रहे। इस पर आपस में चर्चा करते रहे। फिलहाल बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में इसे लेकर कोई उपद्रव की खबर नहीं है।
हरियाणा, पंजाब की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द : हरियाणा के पंचकुला सहित राज्य भर में चल रहे बबाल को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा व पंजाब की ओर जाने वाली कई गाडि़यों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। इसमें एसईसीआर की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यां शामिल हैं।
25 अगस्त 2017 को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। 28 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 अगस्त को जम्मूतवी से छूटने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। पर्याप्त रैक के अभाव मे 27 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 18213 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 अगस्त को जयपुर से छूटने वाली 18214 जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 अगस्त को बिलासपुर एवं गेवरा के बीच चलने वाली 58210/58209 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। भगत की कोठी पैसेंजर बनकर चलेगी। बिलासपुर-रायपुर के बीच ये व्यवस्था : 27 अगस्त को रायपुर रेल मंडल के उरकुरा एवं दाधापारा स्टेशनों के बीच रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द होने के कारण इस गाडी के स्थान पर उक्त तिथि को ही 18244 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस को रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाई जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / डेरा सच्चा सौदा आश्रम में जुटे अनुयायी, न्यूज चैनल पर जमी रही नजरें

ट्रेंडिंग वीडियो