Dhan Kharidi: समर्थन मूल्य में बेचने की थी तैयारी
कलेक्टर ने आकस्मिक जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के कठोर निर्देश टीम के अफसरों को दिए हैं। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया है कि तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में राजस्व एवं खाद्य विभाग के
अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान ग्राम सारधा में दुकान संजय किराना, प्रोप्राइटर संजय केवट के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। उपरोक्तानुसार धान की मण्डी अधिनियम के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई।
यहां भी हुए धान जब्त
तहसील कोटा में सलका नवागांव के समीप 02 वाहनों में 300 बोरा
अवैध धान जब्त किया गया। सलका नवागांव में ही गुप्ता ट्रेडर्स द्वारा धान का परिवहन किए जाने पर परिसर में उपलब्ध 200 बोरा धान जब्त किया गया। ग्राम सीपत में दुकान मां प्रोविजन स्टोर्स, प्रोप्राइटर इंद्रकुमार वर्मा पिता रामदत्त वर्मा के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। पूर्व में भी इनके यहां से 74 कट्टी धान बरामद किया गया था। तहसील तखतपुर में व्यापारी रामू साहू पिता जगन्नाथ के यहां से 16 क्विंटल धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया, जिसे जब्त किया गया।