scriptCrime News: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अंतर्राज्यीय नशा कारोबारी की 2 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त | Crime News: Illegal property worth Rs 2 crore seized from interstate drug dealer | Patrika News
बिलासपुर

Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अंतर्राज्यीय नशा कारोबारी की 2 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

Crime News: तस्करी से अर्जित धन को वैध बनाने के लिए उसने ‘छाबड़ा कंस्ट्रक्शन’ नाम से एक फर्जी फर्म बनाया था। इस फर्म के नाम पर करोड़ों का लेन-देन किया गया।

बिलासपुरJan 08, 2025 / 12:49 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News
Crime News: पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय तस्कर संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 20 वर्षों से नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले लंबित थे। पुलिस ने आरोपी की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है।

Crime News: तस्कर की 35 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

नशे का अंतरराज्यीय सौदागर सुच्चा सिंह के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। इससे पहले इसी गिरोह की हिस्सा रही तस्कर गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगड़े की 35 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। शहर के टिकरापारा निवासी अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर सुच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबड़ा को पुलिस ने 27 दिसंबर को जबलपुर से गिरफ्तार किया था। वह 20 साल से इस कारोबार में संलिप्त था।
यह भी पढ़ें

CG Politics: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले – NDA में फूट, जल्द होगा मध्यावधि चुनाव

पुलिस कार्रवाई के डर से वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में छिप कर रहते हुए कारोबार कर रहा था। (chhattisgarh news) इस दौरान उसने अपना अवैध कारोबार छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा तक फैला दिया था, जिसमें करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। उसने बिलासपुर, जबलपुर, नागपुर और फरीदाबाद में प्लॉट, दुकानें और कई मकान भी खरीदा है।

इतनी संपत्ति मिली

जमीन-मकान: जबलपुर में 65 लाख का मकान, नागपुर में ₹1.08 करोड़ की और फरीदाबाद में ₹1.34 करोड़ की अचल संपत्ति

शेयर व बैंक खाते: एंजल ब्रोकिंग में ₹4.96 लाख का निवेश। इसके अलावा विभिन्न खातों में ₹7 लाख की होल्डिंग।
नकद व लेन-देन: आरोपी ने करोड़ों रुपए का लेन-देन किया, जिसमें उसने अपने माता-पिता व भाई के खातों का उपयोग किया।

ऐसे करता था नशे का कारोबार

Crime News: आरोपी नशीली दवाओं को नागपुर से खरीदकर बिलासपुर सहित अन्य शहरों में सप्लाई करता था। वह अपने सप्लायर्स को फोन के माध्यम से निर्देश देता और भुगतान के लिए अपने बैंक खातों का उपयोग करता। तस्करी से अर्जित धन को वैध बनाने के लिए उसने ‘छाबड़ा कंस्ट्रक्शन’ नाम से एक फर्जी फर्म बनाया था। इस फर्म के नाम पर करोड़ों का लेन-देन किया गया।

Hindi News / Bilaspur / Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अंतर्राज्यीय नशा कारोबारी की 2 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो