CG News: पंचायत सचिव हुए सस्पेंड
मामले की जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार भिलाई पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास को ग्राम
पंचायत मड़ई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। श्रीवास द्वारा गंभीर लापरवाही बरतते हुए ग्राम पंचायत मड़ई में राशनकार्ड हितग्राही फिरतीन बाई पति स्व. दरबार एवं अन्य 4 जीवित हितग्राहियों को मृत बताकर प्रतिवेदन खाद्य नियंत्रक शाखा बिलासपुर को भेजा गया।
इस आधार पर हितग्राहियों का
राशनकार्ड निरस्त कर दिया गया था। पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास को निलंबित कर नवागांव के पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत भिलाई का अतिरिक्त प्रभार एवं ग्राम पंचायत कुकदा के पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत मड़ई का भी प्रभार सौंपा गया है।