scriptCG News: जीवित को मृत बताकर राशन कार्ड किया निरस्त, पंचायत सचिव हुए सस्पेंड | CG News: Ration card canceled by declaring the living as dead | Patrika News
बिलासपुर

CG News: जीवित को मृत बताकर राशन कार्ड किया निरस्त, पंचायत सचिव हुए सस्पेंड

CG News: पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

बिलासपुरJan 07, 2025 / 04:39 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिलाई में पदस्थ एवं मड़ई का अतिरिक्त प्रभार देख रहे पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। जनदर्शन में मिली शिकायत पर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: मरघट जमीन को बनाया निजी, NH पर बैठकर ग्रामीणों ने की नारेबाजी…

CG News: पंचायत सचिव हुए सस्पेंड

मामले की जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार भिलाई पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास को ग्राम पंचायत मड़ई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। श्रीवास द्वारा गंभीर लापरवाही बरतते हुए ग्राम पंचायत मड़ई में राशनकार्ड हितग्राही फिरतीन बाई पति स्व. दरबार एवं अन्य 4 जीवित हितग्राहियों को मृत बताकर प्रतिवेदन खाद्य नियंत्रक शाखा बिलासपुर को भेजा गया।
इस आधार पर हितग्राहियों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया गया था। पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास को निलंबित कर नवागांव के पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत भिलाई का अतिरिक्त प्रभार एवं ग्राम पंचायत कुकदा के पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत मड़ई का भी प्रभार सौंपा गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG News: जीवित को मृत बताकर राशन कार्ड किया निरस्त, पंचायत सचिव हुए सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो