scriptCrime News: 200 की शराब के चक्कर में 3 लाख रुपए की बाइक गंवाई, जानें पूरा मामला… | Crime News: Drunk Men bike worth Rs 3 lakh stolen | Patrika News
बिलासपुर

Crime News: 200 की शराब के चक्कर में 3 लाख रुपए की बाइक गंवाई, जानें पूरा मामला…

Crime News: बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शराबी नशे मेें चूर होकर अपनी 3 लाख रुपए की बाइक गवां दी।

बिलासपुरNov 25, 2024 / 03:45 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News
Crime News: बिलासपुर चकरभाटा शराब दुकान में शराब लेने गए एक युवक का तीन लाख रुपए कीमती मोटर साइकिल चोरी हो गई। इसकी शिकायत पर पुलिस तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी निवासी राजू दास मानिकपुरी शनिवार शाम नशे में होने के बावजूद शासकीय शराब दुकान और शराब लेने गए था।
उसने अपनी बाइक दुकान के पास ही खड़ी कर दी थी। भूल वश बाइक में चाबी रह गई थी। इसी दौरान अज्ञात चोर उसकी मोटर साइकिल चुरा कर भाग निकला। राजूदास जब लौटा तो बाइक न पा कर उसके होश उड़ गए। उसने चकरभाठा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Crime News: जानें पूरा मामला

करभाटा शराब दुकान के पास से एक युवक का तीन लाख रुपये कीमती मोटरसाइकिल को चोरों ने चुरा लिया।जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाना चक्राभाठा में की है।वैसे तो चकरभाठा शासकीय शराब दुकान के पास से हर माह 4 से 5 मोटरसाइकिले चोरी होने की सूचना अक्सर मिलती रहती है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

साथ ही मारपीट व पैसे मोबाइल लूटने की भी घटना आए दिन घटती ही रहती है इस बीच एक नया मामला सामने आया है जिसमें प्रार्थी राजू दास मानिकपुरी ने बताया कि वह सिरगिट्टी क्षेत्र का निवासी है शनिवार की शाम वह शासकीय शराब दुकान शराब पीने अपने 3 लाख रुपये कीमती यामहा आर वन फाइव बाइक में आया हुआ था।

ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा मिला प्रार्थी

Crime News: अत्यधिक नशा होने की वजह से वह गाड़ी चला पाने की स्थिति में नहीं था बाइक में चाभी लगी हुई थी और प्रार्थी वही पास जमीन में लेटा हुआ था इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली।इतना ही नही प्रार्थी ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह सवार रोड में ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा हुआ था।
उसे वहां तक किसने पहुंचाया यह भी उसे होश नहीं था। फिलहाल प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा है लोगो से अपील कर रहा है कि कोई भी उसकी मोटर साइकिल को देखा हो तो बताए साथ ही चकरभाठा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Hindi News / Bilaspur / Crime News: 200 की शराब के चक्कर में 3 लाख रुपए की बाइक गंवाई, जानें पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो