scriptझाडियों में मिली नर्सिंग छात्र की लाश, गला घोंट कर हत्या की आशंका | Corpse of nursing student found bushes, fear strangulation bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

झाडियों में मिली नर्सिंग छात्र की लाश, गला घोंट कर हत्या की आशंका

Crime news: कोनी रतनपुर मार्ग पर नर्सिंग कॉलेज छात्र की लाश झाड़ियों के पास मिली हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।

बिलासपुरMay 03, 2023 / 06:00 pm

चंदू निर्मलकर

file photo

झाडियों में मिली नर्सिंग छात्र की लाश, गला घोंट कर हत्या की आशंका

Crime news: बिलासपुर से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे। कोनी रतनपुर मार्ग पर नर्सिंग कॉलेज छात्र की लाश झाड़ियों के पास मिली हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल की हैं। शव के पास मिले दस्तावेज से मृतक की पहचान हुई हैं। मृतक सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी अमित सूर्यवंशी व पिता रामदुलारी के रूप में हुई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।

मामा के घर रहता था अमित

मृतक अमित अपने मामा के घर गतौरी में रहता था। वह नर्सिंग स्टूडेंट था और कोनी में पढ़ता था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोमवार की शाम अमित घर से निकला था। उसके बाद घर ही नहीं लौटा था। परिजनों ने कहा कि 5 से 6 दिन पूर्व ही अमित हैदराबाद से लौटा था।

यह भी पढ़ें

गोबर से ईको फ्रेंडली मूर्तियां बना रही हैं यहां की महिलाएं, गांव को मिली नई पहचान

कोनी पुलिस को घटना स्थल पर कोई सबूत नहीं मिले हैं। इससे पुलिस आशंका जाहिर कर रहे है कि अमित की हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा व दशा तय होने का हवाला दे रही है।

Hindi News / Bilaspur / झाडियों में मिली नर्सिंग छात्र की लाश, गला घोंट कर हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो