scriptCG Election 2025: जिला पंचायत में अब महिलाओं का रहेगा दबदबा, 17 में 10 सीटें हुई आरक्षित, देखें लिस्ट | CG Election 2025: 10 out of 17 seats of Bilaspur District Panchayat are reserved for women | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2025: जिला पंचायत में अब महिलाओं का रहेगा दबदबा, 17 में 10 सीटें हुई आरक्षित, देखें लिस्ट

CG Election 2025: बिलासपुर के निर्वाचन क्षेत्रों एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, तखतपुर, कोटा एवं मस्तूरी के आरक्षण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जिला पंचायत के 17 क्षेत्र और जनपदों में तय हो गया..

बिलासपुरJan 09, 2025 / 12:32 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2025

CG Election 2025

CG Election 2025: जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत बिलासपुर के निर्वाचन क्षेत्रों एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, तखतपुर, कोटा एवं मस्तूरी के आरक्षण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जिला पंचायत के 17 क्षेत्र और जनपदों में तय हो गया है। जिला पंचायत में 17 में से 10 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है।

CG Election 2025: बिलासपुर में 17 जिला पंचायत

अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी द्वारा दोपहर लगभग 12 बजे प्रक्रिया शुरू की गई। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस दौरान उपस्थित थे। जिला पंचायत बिलासपुर में 17 जिला पंचायत क्षेत्र है जिसमें अनुसूचित जाति प्रवर्ग के लिए 4 सीट, अनुसूचित जनजाति के लिए 3 सीट व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 सीट एवं 9 अनारक्षित सीट है। उपरोक्त सीटों के लिए वर्ष 2019-20 में विभिन्न प्रवर्गो के लिए आरक्षित सीटों के अनुसार चक्रानुक्रम में आरक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: मेयर की टिकट को लेकर खींचतान होने के आसार, दावेदारों की लंबी कतार

जिला पंचायत के आरक्षण के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यहां पांच साल तक महिलाओं की राजनीति चलेगी और उनका ही दबदबा रहेगा। आरक्षण के बाद की स्थिति में 17 सीटों वाली जिला पंचायत में महिलाओं की संख्या 10 रहेगी। इसके अलावा फ्री सीटों पर अगर महिला प्रत्याशी उतरे गए तो यह संख्या और ज्यादा होगी।
महिला आरक्षण की स्थिति देखें तो ओबीसी के लिए आरक्षित चार सीटों में से दो ओबीसी फ्री है, मतलब इसमें महिला व पुरुष कोई भी उम्मीदवार लड़ सकते हैं। दो सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई हैं। इसी तरह एसटी के लिए तीन सीटें रिजर्व हैं। इसमें एक सीट फ्री है और दो सीटें महिलाओं के लिए। ओबीसी के लिए एक सीट तय की गई है, यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।
नौ सामान्य सीटों में पांच सीटें महिलाओं के लिए व चार सीटें फ्री रहेंगी। यानी इन चार सीटों पर भी महिला व पुरुष दोनों से कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं। ओबीसी, एससी, एसटी व सामान्य के लिए आरक्षित सात सीटें फ्री रखी गई हैं। इन सीटों पर जिस वर्ग के लिए आरक्षित की गई है उसमें महिला व पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकेंगे।

वर्ष 2019-20 में थी यह स्थिति

शासन के निदेशानुसार वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति प्रवर्ग के लिए क्षेत्र क्रमांक 2, 4, 11, 12 एवं 13 आरक्षित थे। इसमें अनुसूचित जाति महिला हेतु 2, 4, एवं 12 आरक्षित थे। अनुसूचित जनजाति हेतु क्षेत्र क्रमांक 15 व 16 आरक्षित थे, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित था। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्षेत्र क्रमांक 5, 9, 14 एवं 10 आरक्षित थे, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 10 एवं 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित था। बाकी सीटें अनारक्षित थीं।

जनपद अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण

तखतपुर अजा महिला

मस्तूरी अजजा महिला

कोटा अनारक्षित महिला

बिल्हा अनारक्षित मुक्त

जिला पंचायत की 17 सीटों पर ये स्थिति

● क्रमांक 1 ओबीसी महिला
● क्रमांक 2 अजा मुक्त

● क्रमांक 3 अनारक्षित महिला

● क्रमांक 4 अनारक्षित महिला

● क्रमांक 5 अनारक्षित मुक्त

● क्रमांक 6 अनारक्षित महिला

● क्रमांक 7 अनारक्षित मुक्त
● क्रमांक 8 अनारक्षित मुक्त

● क्रमांक 9 अनारक्षित महिला

● क्रमांक 10 अनारक्षित मुक्त

● क्रमांक 11 अजा महिला

● क्रमांक 12 अजा मुक्त

● क्रमांक 13 अजा महिला
● क्रमांक 14 अनारक्षित महिला

● क्रमांक 15 अजजा मुक्त

● क्रमांक 16 अजजा महिला

● क्रमांक 17 अजजा महिला

Hindi News / Bilaspur / CG Election 2025: जिला पंचायत में अब महिलाओं का रहेगा दबदबा, 17 में 10 सीटें हुई आरक्षित, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो