scriptCG Weather Update: बदला मौसम का तेवर….अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी… | CG Weather: weather has changed, it will rain in state in few hourS... | Patrika News
बिलासपुर

CG Weather Update: बदला मौसम का तेवर….अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी…

CG Weather Update: मौसम विज्ञानी के अनुसार मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, गुना, सतना, पेण्ड्रा बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बिलासपुरJul 08, 2023 / 03:04 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update

बदला मौसम का तेवर….अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश

cg weather update बिलासपुर। मानसून द्रोणिका के पेंड्रा तक फैलने के कारण शुक्रवार को शहर का मौसम अचानक बदल गया। आकाश सुबह से मेघमय रहा और दिनभर में कई बार बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं मौसम में बदलाव और धूप नहीं खिलने के कारण तापमान स्थिर रहा। शुक्रवार को सुबह की शुरुआत के साथ आकाश मेघमय रहा। इससे पहले गुरुवार रात झमाझम बारिश हुई थी, इसके कारण तापमान में भी असर हुआ।
Chhattisgarh weather alert: शुक्रवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन दिनभर आकाश मेघमय रहने के कारण तापमान स्थिर रहा। शुक्रवार को सुबह से शाम तक कई बार शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में धूप नहीं खिलने के कारण लोगों ने गर्मी और उसम से राहत महसूस की।
यह भी पढ़ें

Video: जमीन का मुआवजा नहीं मिला तो हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक, पुलिस ऑफिसर ने नीचे उतारा

हल्की बारिश होने की संभावना

Moderate rainfall warning: मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, गुना, सतना, पेण्ड्रा बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके साथ ही 1 ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर फैला है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात होने और रात्रि में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: AAP ने BJP व कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बढ़ती महंगाई के लिए दोनों हैं जिम्मेदार…मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान…

रायपुर 27.4

बिलासपुर 31.6

पेंड्रा 28.3

अंबिकापुर 29.0

जगदलपुर 28.2

दुर्ग 28.8

राजनांदगांव 28.5

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update: बदला मौसम का तेवर….अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो