cg weather alert : बुधवार को सुबह से आकाश मेघमय रहा। सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक धूप छाव का दौर चला। दिन भरी धूप खिली रहने के कारण उमस और गर्मी बढ़ गई और लोग इससे हलाकान होते रहे। (cg weather alert) दिनभर धूप खिलने बारिश नहीं होने से इसका असर तापमान पर पड़ा। सोमवार को तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और अधिकतम 35.4 और न्यूनतम तापमान 25.6डिग्री सेल्सियस रहा। (weather update) इसके साथ ही शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया। (weather news) आकाश मेघमय हो गया और बूंदाबांदी के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी Heavy Rain Alert : मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका और निम्न दबाव का क्षेत्र जैसलमेर,कोटा, रायसेन, मंडला, दुर्ग होते हुए पश्चिम ब बंगाल की खाड़ी तक फैला है। (weather alert) एक निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी से तटीय आंध्रप्रदेश, होते हुए तटीय ओडिशा तक फैला है। (monsoon forcast) इसके प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने और मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।