CG Weather Update : मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, अगले 3 दिनों तक होगी भयंकर बारिश….IMD ने इन जिलों में जारी किया RED अलर्ट
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिनों तक कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं। कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
Bilaspur Weather Update: बिलासपुर। सुबह धूप खिली हुई थी। इस वजह से खासा उमस से लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर होते ही बादल धीरे-धीरे छा गए। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी से हल्की राहत मिली है। इस वजह से अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम (Weather Update) तापमान 26.5 रहा। बुधवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
cg weather Update: मंगवार को शहर का मौसम बीते सुबह धूप और दोपहर में छाव जैसा रहा है। सुबह धूप निकली थी। इसके बाद दोपहर के समय आकाश में बादल छा गए। ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसके बाद दोपहर 1 बजे से धूप छांव का दौर चला। इसके बाद बूंदा-बांदी शुरू हुई। आधे घंटे बाद रिमझिम बारिश होने लगी। शाम होते तक बारिश थमा नहीं बल्की और तेज हो गई। रात वहीं 6 बजे के हवा चलने के(Weather Alert) साथ-साथ झमाझम बारिश हुई। 6 घंटे बारिश हुई। बारिश ने पिछले एक 4 दिनों से बढ़ी गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आई।
झमाझम बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्र जल भराव की स्थिति भी बन गई है। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जैसे अशोकन नगर, कुदुदंड, तोरवा, गोलबाजार, बस स्टैंड, राजकिशोर नगर और अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति रही। जहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से बारिश में रोजाना पानी भर जा रहा है।
अगले कुछ दिनों तक भारी बारिशChhattisgarh Weather Alert : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी दिनभर बादल के साथ कम वर्षा और शाम होने के साथ ही अधिक बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। वहीं प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों गरज गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि अगले 2-3 दिनों तक कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
यहां इतनी डिग्री रहा पारा…
स्थान
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
पेंड्रा रोड
29.9
24.8
अंबिकापुर
28
24.2
जगदलपुर
26.7
24.5
दुर्ग
32.3
24.4
राजनांदगांव
31
27.3
बरसात में बनाई जा रही नाली, बढ़ी परेशानीBilaspur Weather Update: बरसाल में नाली व नाले बनाए जा रहे हैँ। इस वजह से सड़कों पर ही बिल्डिंग मटेरियल रख दिया गया है, जिसकी वजह से बारिश के समय लोगों को आवाजाही में अधिक परेशानी होती है। सरकंडा क्षेत्र में यह समस्या आए दिन हो रही है। इसके अलावा (Weather Update) शहर भर के अन्य क्षेत्रों में भी नाले बनाए जा रहे, लेकिन यह अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। इस कारण पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बन पा रही है।