scriptCG Police: बिलासपुर के 2 IPS ट्रेनिंग में जा रहे पुणे, 4 सीएसपी संभालेंगे 16 थानों की जिम्मेदारी | CG Police: 2 IPS from Bilaspur are going to Pune for | Patrika News
बिलासपुर

CG Police: बिलासपुर के 2 IPS ट्रेनिंग में जा रहे पुणे, 4 सीएसपी संभालेंगे 16 थानों की जिम्मेदारी

CG Police: बिलासपुर जिले के 2020 बैच के दो आईपीएस प्रशिक्षण के लिए पुणे जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण 100 दिनों का होना है। दोनों आईपीएस इस वक्त बिलासपुर जिले में सीएसपी के पद पर पदस्थ हैं।

बिलासपुरOct 03, 2024 / 04:05 pm

Shradha Jaiswal

ips
CG Police: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के 2020 बैच के दो आईपीएस प्रशिक्षण के लिए पुणे जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण 100 दिनों का होना है। दोनों आईपीएस इस वक्त बिलासपुर जिले में सीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। उनके जाने के बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने थानों के पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में नए सिरे से जिले में पदस्थ डीएसपी को जिम्मेदारी बांटी हैं।
बता दें कि 2020 बैच के आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता बिलासपुर के सिविल लाइन में सीएसपी के पद पोस्टेड थे। 2020 बैच की ही आईपीएस पूजा कुमार कोतवाली सीएसपी के पद पर पदस्थ थीं। दोनों 100 दिनों की ट्रेनिंग के लिए पुणे जा रहें हैं। इन दोनों के अलावा 2020 बैच के ही आईपीएस विकास कुमार को भी ट्रेनिंग में जाना था, पर कवर्धा में हुए बवाल के बाद वे फिलहाल निलंबित हो गए हैं। बिलासपुर जिले से दोनों आईपीएस के जाने के बाद नए सिरे से पुलिस अधीक्षक ने कार्यविभाजन किया है।
यह भी पढ़ें

CG Police: कार, बाइक और ट्रक चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, आधी रात हो रही ये कार्रवाई, जानें मामला नहीं तो..

चकरभाठा सीएसपी डिवीजन हुआ भंग

चकरभाठा सीएसपी का चार्ज किसी को जारी आदेश में नहीं सौंपा गया हैं। पूर्व में पदस्थ आईजी दीपांशु काबरा की पहल पर अस्थायी सीएसपी चकरभाठा सब डिवीजन और सरकंडा सब डिवीजन बनाया गया था। चकरभाठा थाने को सिविल लाइन सीएसपी, बिल्हा और हिर्री थाने को हेडक्वार्टर डीएसपी को सौंपा गया हैं।

इन थानों को संभालेंगे सीएसपी

चकरभाठा सीएसपी निमितेश सिंह को नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बनाया गया है। अब निमितेष सिंह के अधीन सिविल लाइन, सिरगिट्टी, चकरभाठा और सकरी थानों का पर्यवेक्षण होगा। आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा को कोतवाली सीएसपी का चार्ज दिया गया हैं। उनके अधीन कोतवाली, तारबाहर, तोरवा थानों का पर्यवेक्षण होगा।
सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के अधीन सरकंडा, कोनी, सीपत, मोपका चौकी का पर्यवेक्षण दिया गया हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर उदयन बेहार के अधीन मस्तूरी, पचपेड़ी, हिर्री, बिल्हा, मल्हार चौकी का पर्यवेक्षण सौंपा गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG Police: बिलासपुर के 2 IPS ट्रेनिंग में जा रहे पुणे, 4 सीएसपी संभालेंगे 16 थानों की जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो