scriptBilaspur News: सिम्स में MBBS प्रवेश का दूसरा चरण, 49 में से 22 सीटें अभी भी खाली.. | Bilaspur News: Second phase of MBBS admission in | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: सिम्स में MBBS प्रवेश का दूसरा चरण, 49 में से 22 सीटें अभी भी खाली..

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के सिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष सिम्स में एमबीबीएस के 150 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है।

बिलासपुरOct 03, 2024 / 03:23 pm

Shradha Jaiswal

ciims
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। हालांकि, इस चरण में 49 में से 22 सीटें अभी भी खाली हैं, जिससे मेडिकल शिक्षा की संभावनाओं पर सवाल उठने लगे हैं। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष सिम्स में एमबीबीएस के 150 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। इसमें 124 स्टेट कोटा 22 ऑल इंडिया और 4 सेंट्रल पुल के सीट है।
यह भी पढ़ें

कुत्तों का आतंक: खेल रही 2 साल की बच्ची को खींचकर ले गए, 150 जगह पर काटा

Bilaspur News: प्रथम चरण में एडमिशन के बाद स्टेट कोटे के दूसरे चरण में 40 छात्रों ने सीटों को अपग्रेड कराकर सिस के जगह दूसरे कॉलेज का चयन किया। जिसके चलते यहां दूसरे चरण में स्टेट कोटे के तहत 49 सीटें खाली रह र्गइं। 27 सितंबर से दूसरे चरण का प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई, जो 5 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में अभी भी यहां 22 सीटें खाली हैं। प्रबंधन ने जानकारी दी है कि 12 अक्टूबर के बाद क्लॉस शुरू होने जा रहे हैं। इस समय सीमा के भीतर छात्रों का एडमिशन प्रक्रिया पूरा कर ली जाएगी।
medical student

Bilaspur News: हॉस्टल और क्लॉस रूम की मरमत शुरू

एक ओर सिम्स प्रबंधन खाली सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करा रही है। तो दूसरी तरफ प्रबंधन क्लॉस रूम और हॉस्टल की मरमत पर भी ध्यान दे रहा है। सिम्स के परिसर में कुछ स्थानों पर बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है, जैसे कि क्लॉस रूम की सुविधाएं, छात्रावास में आवास की स्थिति आदि। प्रबंधन ने सुनिश्चित किया है कि सभी मरमत कार्य समय सीमा के भीतर पूरा कर लिए जाएंगे ताकि छात्रों को एक सुविधाजनक और आरामदायक वातावरण मिल सके।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: सिम्स में MBBS प्रवेश का दूसरा चरण, 49 में से 22 सीटें अभी भी खाली..

ट्रेंडिंग वीडियो