युवती ने मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कह कर संचालक को प्रक्रिया में उलझा दिया। इसी दौरान उसने बातों ही बातों में शाहिदा का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गई। यह घटना इतनी तेजी से घटी कि संचालक कुछ समझ ही नहीं पाई। जैसे ही शाहिदा को
चोरी का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरी किए गए मोबाइलों की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है।
अन्य युवती बाहर स्कूटी में उसका कर रही थी इंतजार
इस मामले में एक युवती ने तो मोबाइल शॉप में घर कर चोरी को अंजाम दिया तो एक अन्य युवती स्कूटी पर दुकान के सामने उसका इंतजार कर रही थी। मोबाइल चुराने के बाद दोनाेें स्कूटी पर बैठीं और भाग निकलीं।
वीडियो फुटेज में दोनों युवतियों की तस्वीरें
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों युवतियों की तस्वीरें साफ-साफ नजर आ रही हैं। घटना के बाद दुकान संचालिका साहिना परवीन ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।