scriptBilaspur Crime News: दुकान से 2 मोबाइल चुराकर भागी नकाबपोश युवती, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, VIDEO वायरल | Bilaspur Crime News: Masked girl stole 2 mobiles from shop and fled | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Crime News: दुकान से 2 मोबाइल चुराकर भागी नकाबपोश युवती, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, VIDEO वायरल

Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में आज सुबह-सुबह दो शातिर युवतियों ने मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बिलासपुरNov 30, 2024 / 02:14 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News, theft news, crime news, cg news, police
Bilaspur Crime News: बिलासपुर तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में एक युवती ने चालाकी से दो महंगे मोबाइल चुरा लिए। यह घटना उस समय हुई जब युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान में आई। उसने दुकान संचालक शाहिदा परवीन से कुछ मोबाइल दिखाने को कहा और दो महंगे मॉडल पसंद किए।
युवती ने मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कह कर संचालक को प्रक्रिया में उलझा दिया। इसी दौरान उसने बातों ही बातों में शाहिदा का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गई। यह घटना इतनी तेजी से घटी कि संचालक कुछ समझ ही नहीं पाई। जैसे ही शाहिदा को चोरी का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरी किए गए मोबाइलों की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: मंगलू बाबा निकला चोर… गृह शांति के नाम पर की 5 लाख की चोरी, दंपती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

अन्य युवती बाहर स्कूटी में उसका कर रही थी इंतजार

इस मामले में एक युवती ने तो मोबाइल शॉप में घर कर चोरी को अंजाम दिया तो एक अन्य युवती स्कूटी पर दुकान के सामने उसका इंतजार कर रही थी। मोबाइल चुराने के बाद दोनाेें स्कूटी पर बैठीं और भाग निकलीं।

वीडियो फुटेज में दोनों युवतियों की तस्वीरें

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों युवतियों की तस्वीरें साफ-साफ नजर आ रही हैं। घटना के बाद दुकान संचालिका साहिना परवीन ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Crime News: दुकान से 2 मोबाइल चुराकर भागी नकाबपोश युवती, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, VIDEO वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो