scriptNH-30 पर हादसा….हाइवा और माजदा में हुई जबरदस्त टक्कर, चालक समेत 2 लोगों की मौत | Accident in Bilaspur... Fierce clash between Hiva or Mazda, 2 killed | Patrika News
बिलासपुर

NH-30 पर हादसा….हाइवा और माजदा में हुई जबरदस्त टक्कर, चालक समेत 2 लोगों की मौत

Bilaspur Road Accident: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। दरअसल हाइवा और माजदा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।

बिलासपुरAug 25, 2023 / 05:32 pm

Khyati Parihar

Accident in Bilaspur... Fierce clash between Hiva or Mazda, 2 killed

हाइवा और माजदा में हुई जबरदस्त भिंड़त

CG Road Accident News: बिलासपुर। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। दरअसल हाइवा और माजदा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी (CG Breaking News) जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर जांच- पड़ताल में जुट गई हैं।
Accident in Bilaspur... Fierce clash between Hiva or Mazda, 2 killed
Road Accident: पुलिस के मुताबिक, यह मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का हैं। जहां रायगढ़-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा और माजदा में जबरदस्त भिडंत हो गया। इस हादसे में मौके पर ही माजदा चालक और हेल्पर की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक (NH-30 Road Accident) था कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने किसी तरह मृतक के शव को वाहन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर (CG Road Accident) आगे की कार्रवाई में कर रही हैं।

Hindi News / Bilaspur / NH-30 पर हादसा….हाइवा और माजदा में हुई जबरदस्त टक्कर, चालक समेत 2 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो