यह भी पढ़ें: दो दिन लोकल चलाकर रेलवे ने फिर सभी ट्रेनें 30 जून तक रद्द, सफर पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट
जनवरी व फरवरी महीने में रेलवे प्रशासन ने जोन के अंतर्गत 37 मेमू व पैसेंजर ट्रेनें चलाने का आदेश जारी किया था। कोरोना संक्रमण काल के कम होने के बाद शुरू की गई ट्रेनों 2 महीने तक ही ठीक-ठाक चली और इसके बाद दूसरी लहर शुरू होते ही पैसेंजर व मेमू ट्रेनों में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर रह गई। रेलवे प्रशासन ने मई महीने में 2 मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर होने के कारण रद्द कर दिया था।कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद 12 फरवरी से 12 मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। इसके बाद 22 फरवरी से 13 मेमू स्पेशल व पैसेंजर ट्रेनें शुरू की गई। वहीं 10 अप्रैल से रेलवे प्रशासन ने 12 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन का आदेश जारी किया था।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. 08119, इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।
2. 08120, छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।
3. 08705, रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 30 जून 1 तक रद्द रहेगी ।
4. 08706, डोंगरगड़-बिलासपुर, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 30 जून 1 तक रद्द रहेगी ।
5. 08709, रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून तक रद्द रहेगी ।
6. 08710, डोंगरगढ़-रायपुर, दैनिक मेमू स्पेशल 4 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।
7. 08861, गोंदिया-झारसुगुड़ा, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून तक रद्द रहेगी ।
8. 08862, झारसुगुड़ा-गोंदिया, दैनिक मेमू स्पेशल 4 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।