पुलिस के अनुसार शिवशंकर पिता राजेश तिवारी (37) व्यवसायी है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनका टेलीग्राम में अकाउंट है। टेलीग्राम ग्रुप में ट्रिप एडवाइजरी ऑनलाइन जॉब का ऑफर आया था।
ऑफर करने वाले का नाम मिस्टर किरण देव है। व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन जॉब करने के नाम पीड़ित ने 23 जून से विभिन्न किस्तों में 8. 82 271 रुपए दे डाला, ट्रीप एडवाइजर कम्पनी का प्रचार प्रासर करने व अच्छे कमीशन के लालच में लगाए हुए रुपए भी वापस नहीं आए। शिवशंकर तिवारी ने जब जॉब ऑफर करने वाले मिस्टर किरण देव से बात करने पर ट्रिप टास्क बढ़ने लगा, साथ ही रुपए की डीमांड भी बढ़ाई जा रही थी। रुपए वापस न मिलने पर पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
रिटायर्ड कर्मी से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी नेहरू नगत कल्पना विहार निवासी रामचेला पिता गरुडध्वज मिश्रा (73) भारत एल्युमिनियम कंपनी बाल्को में तकनिकी अधिकारी पद से रिटायर्ड हुए हैं। मोबाइल में आए लिंक पर क्लिक करने पर रामचेला मिश्रा 25 हजार की ऑन लाइन ठगी का शिकार हो गए थे। पीड़ित ने घटना की शिकायत एसीसीयू व सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर एसीसीयू ने रामचेला मिश्रा के खाते से ट्रांजेक्शन हुए रुपए को होल्ड करवा दिया है। होल्ड रुपए प्राप्त करने के लिए पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।