शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। विभाग के पास 5400 सीट के लिए कुल 10 हजार 500 आवेदन आए थे। बता दें कि पहले चरण में स्कूल का पंजीयन 10 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया। इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी दस्तावेज सत्यापन का कार्य 10 से 28 फरवरी तक हुआ। छात्रों ने 6 मार्च से 10 अप्रैल तक पंजीयन का कार्य किया, जिसके बाद नोडल अधिकारी इन आवेदनों के साथ जमा किए गए दस्तावेजों की जांच 11 अप्रैल से 11 मई तक की। लॉटरी और आवंटन कर 15 मई से 25 मई योग्य बच्चों की सूची बनाई गई।
अब स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 30 जून तक की जाएगी लेकिन 27 जून तक कुल 1193 विद्यार्थियों ने विद्यालय में प्रवेश नहीं लिए हैं। चयनित (bilaspur news) विद्यार्थियों के पालकों को 30 जून तक सभी आवश्यक दस्तावेज संबंधित विद्यालय में जमा करना होगा। साथ ही सभी प्राइवेट स्कूलों को 30 जून के पहले तक प्रवेश संबंधित कार्य पोर्टल में पूरा करना होगा।
समय पर छात्रों का प्रवेश नहीं होने पर स्कूल की होगी जिम्मेदारी किसी विद्यार्थी का दाखिला संबंधी कार्य तय समय में पूरा नहीं किया जाता है, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित प्राइवेट विद्यालयों की होगी। उस अशासकीय विद्यालय के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से होगी शुरू 30 जून तक आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। समय पर नहीं पहुंचने वाले आवेदक दोबारा प्रवेश लेने से वंचित हो सकते हैं। इसलिए समय रहते प्रवेश लेना होगा। दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी। इस बीच विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद नोडल अधिकारी आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक करेंगे।
निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर मिल रहा प्रवेश जिले के निजी स्कूलों में कुल सीटों के 25 प्रतिशत सीटों पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। नए सत्र तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद बच्चे जाना शुरू करेंगे। आरटीई के तहत नए विद्यार्थियों को सभी प्रकार की शिक्षण सामग्री भी मुफ्त में उपलब्ध कराई (school admission alert) जाएगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदारी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी बीके कौशिक के अनुसार शासन द्वारा बनाए गए नियम का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।