scriptमहज 5 सेकेण्ड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है Royal Enfield Interceptor 650 | India's Fastest Royal Enfield Interceptor 650, 0-100 In Just 5 Seconds | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

महज 5 सेकेण्ड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है Royal Enfield Interceptor 650

आपको बता दें कि Royal Enfield की Interceptor 650 ( Royal Enfield Interceptor 650 ) और Continental GT 650 के BS6 वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये बेहतरीन पावर से लैस हैं। ख़ास बात ये है कि ये बाइक्स महज 5 सेकेण्ड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती हैं ( Fastest Interceptor 650 )।

Jan 29, 2020 / 12:09 pm

Vineet Singh

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650

नई दिल्ली: Royal Enfield की नई फ्लैगशिप 650 ट्विन्स बाइक्स ( Royal Enfield motorcycles ) को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये दोनों बेहद ही पावरफुल बाइक्स हैं जिन्हें ऑफरोडिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है साथ ही ये दोनों बाइक्स शहरी सड़कों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हैं। आपको बता दें कि Royal Enfield की Interceptor 650 ( Royal Enfield Interceptor 650 ) और Continental GT 650 के BS6 वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये बेहतरीन पावर से लैस हैं। ख़ास बात ये है कि ये बाइक्स महज 5 सेकेण्ड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती हैं ( Fastest Interceptor 650 )।
इन बदलावों के साथ लॉन्च होगी BS6 Tata Harrier, ये होगी खासियत

फास्ट बाइक्स के शौकीनों के लिए ये बाइक बेहद ही ख़ास है। ये बाइक्स बेहतरीन डिज़ाइन, स्टाइल और जबरदस्त पावर के कॉम्बिनेशन से तैयार की गई हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि इस बाइक में किए गए बदलावों के बाद अब ये बाइक महज 5 सेकेण्ड में 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है और इस बाइक को 140 Kmph की स्पीड तक पहुँचने के लिए 10.4 सेकेण्ड का समय लगता है, वहीं महज 15.8 सेकेण्ड में ये बाइक 183 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है (
Royal Enfield Interceptor speed )।
इंजन और पावर

इन दोनों ही बाइक्स में 649 सीसी का पैरलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो बीएस 6 नियमों का अनुपालन करेगा।के यह इंजन इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 एचपी की मैक्सिमम पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
आपको बता दें कि मेट्रो सिटीज़ में जल्द ही इन बाइक्स की बुकिंग शुरू की जाने वाली है और इसे बुक करने के लिए आपको 10,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना पड़ेगा।

5.29 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई Tata Altroz, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अब तक अपने प्रोडक्ट्स ( BS6 Royal Enfield Bikes ) में से कुल 4 बाइक्स को BS6 इंजन से अपडेट कर दिया है। दरअसल कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 बीएस-6 बाइक्स ( BS6 Royal Enfield 650 Twins ) से पहले कंपनी कुछ समय पहले क्लासिक 350 और हिमालयन के बीएस 6 वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।
कीमत

कीमत की बात करें तो Royal Enfield BS6 Interceptor 650 की कीमत 2.65 लाख और Continental GT 650 की कीमत 2.80 लाख रुपये रखी गई है। पुरानी बाइक्स की तुलना में इन बाइक्स की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है ( Royal Enfield Bikes in India ) ।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / महज 5 सेकेण्ड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है Royal Enfield Interceptor 650

ट्रेंडिंग वीडियो