scriptमहंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रहा है yamaha का ये स्कूटर, माइलेज से लेकर फीचर्स सब है जबरदस्त | yamaha 125cc scooter freego showcased in indonasia | Patrika News
बाइक

महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रहा है yamaha का ये स्कूटर, माइलेज से लेकर फीचर्स सब है जबरदस्त

इस स्कूटर में लगा इंजन 8,000rpm पर 9.4HP का पावर और 5,500rpm पर 9.5Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

Nov 02, 2018 / 11:25 am

Pragati Bajpai

scooter

महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रहा है yamaha का ये स्कूटर, माइलेज से लेकर फीचर्स सब है जबरदस्त

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में स्कूटर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हर कंपनी एक से बढ़कर स्कूटर बना रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए Yamaha ने इंडोनेशिया में हो रहे मोटर शो 2018 में ऑफिशियली FreeGo 125 को शोकेस किया है। आपको बता दें कि ये स्कूटर स्लीक रियर पैनल और यामाहा रे इंस्पायर्ड फ्रंट हेडलाइट्स और शार्प फेयरिंग ब्लैक एग्जॉस्ट फिनिश की वजह से ये बेहद स्पोर्टी दिखता है।
पार्किंग की प्रॉब्लम से मिलेगी मुक्ति , ऑफिस के टेबल के नीचे रख सकते हैं ये बाइक

स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो एयर कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर में लगा इंजन 8,000rpm पर 9.4HP का पावर और 5,500rpm पर 9.5Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जिसकी वजह से हर ग्रुप के लोग इसे असानी से चला सकते हैं।
घर हो या जंगल, हर जगह फ्री में फर्स्ट एड पहुचाएंगी ये रेस्पॉंडर बाइक, जानें पूरी खबर

yamaha scooter

डायमेंशन की बात करें तो यामाहा FreeGo 125 की लंबाई 1,905mm, चौड़ाई 690mm और ऊंचाई 1,100mm होगी। इसका वेट 10kg होगा। इस स्कूटर में 25लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी और 4.2 लीटर का फ्युल टैंक दिया गया है।

23 किलोमीटर माइलेज वाली मारुति की ये कार होंडा सिटी को देती है मात, कीमत 5 लाख से भी कम

कीमत- आपको बता दें कि यामाहा का ये स्कूटर इंडोनेशिया में लगभग 90 हजार रुपए शुरूआती कीमत पर मिल रहा है, जबकि इसकेABS फिटेड टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। वहीं भारत में इस स्कूटर की कीमत 58 से 60 हजार रुपए है।

महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रही है कावासाकी निंजा ZX-6R, प्री-बुकिंग हुई शुरू

कंपटीशन-भारत में FreeGo 125 का मुकाबला 125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स नयू जनरेश सुजुकी Access, टीवीएस NTorq और होंडा Activa से होगा। खैर अभी ये नहीं पता कि ये स्कूटर मार्केट में कब तक मिलेगा।

Hindi News / Automobile / Bike / महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रहा है yamaha का ये स्कूटर, माइलेज से लेकर फीचर्स सब है जबरदस्त

ट्रेंडिंग वीडियो