श्रेयष श्रीधर नाम के एक यूजर ने इंस्टग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया है, बताया जा रहा है कि ये नई TVS Ronin बाइक की तस्वीरें हैं। हालांकि अभी इस बाइक के इंजन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन तस्वीरों को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि ये एक 225cc की बाइक होगी, जो कि तकरीबन 20hp की पावर जेनरेट करता है, ये इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा।
कैसी होगी नई TVS Ronin:
टीवीएस की नई रॉनिन एक नियो-क्लॉसिक बॉडी स्टाइल पर बेस्ड बाइक होगी, जो कि पारंपरिक डिज़ाइन के साथ ही क्रूज़र स्टाइल से लैस है। तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें स्लेंडर फ्यूल टैंक के साथ ही ट्रेडिशनल साइड पैनल्स दिए हैं। बाइक को डुअल टोन कलर स्कीम के साथ ही इंजन को ब्लैक फीनिश दिया गया है, जो कि इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी इस बाइक को बतौर प्रीमियम मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें गोल्ड फीनिश टेलेस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, अलॉय व्हील, चौड़े टायर, LED हेडलैंप, टी-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे।
इस बाइक में कनेक्टिविटी फीचर्स को भी प्रमुखता से स्थान दिया जा सकता है। कंपनी इस बाइक को अपने ख़ास TVS SmartXonnect सिस्टम से लैस कर सकती है। जिससे आप बाइक को अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। ये बाइक कंपनी के Zeppelin क्रूज़र बाइक के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी, जिसे कंपनी ने साल 2018 में ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था।
लिक्विड कूल्ड इंजन, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कनेक्टिविटी फीचर्स, बेहतरीन सस्पेंशन इत्यादि जैसी सुविधाओं से लैस ये बाइक बाजार में मुख्य रूप से पल्सर और केटीएम के बाइक्स से मुकाबला करेगी। हालांकि लॉन्च से पूर्व इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक को तकरीबन 1.5 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। बहरहाल, आप बने रहिए हमारे साथ, हम आगामी 6 जुलाई को इस बाइक के लॉन्च के मौके पर इससे जुड़ी तमाम जानकारियां लेकर एक बार फिर हाजिर होंगे।
फोटो साभार: श्रेयष श्रीधर/इंस्टाग्राम