script60 से ज्यादा फीचर्स के साथ TVS Ntorq 125 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, स्टाइल कर देगा दीवाना | TVS NTORQ 125 Race Edition launched with 60 plus features in Philippines | Patrika News
बाइक

60 से ज्यादा फीचर्स के साथ TVS Ntorq 125 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, स्टाइल कर देगा दीवाना

TVS Motor: नए NTORQ 125 Race Edition स्कूटर में TVS SmartXonnect ऑफर किया है। ये फीचर्स राइडर को स्कूटर से स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा ऑफर करता है। इसकी मदद से कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक किये जा सकते हैं।

Apr 18, 2023 / 08:02 am

Bani Kalra

tvs_ntorq_race_edition_image.jpg

TVS NTORQ 125 Race Edition: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor ने अपने पॉपुलर स्कूटर TVS Ntorq 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को फिलीपींस में चल रहे Makina Auto Show में पेश किया है। इस नए मॉडल में कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह स्कूटर सिग्नेचर एलईडी हेडलैंप और डीआरएल के साथ आता है। ये नया स्कूटर रेस एडिशन एंब्लेम के साथ चेकर्ड फ्लैग ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। TVS NTORQ 125 भारत में भी काफी पॉपुलर है और अपने सेगमेंट में यह काफी बिकता है और यूथ को खूब भाता है।

TVS के मुताबिक नया NTORQ 125 फिलीपींस में जेन Z ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं इसमें TVS SmartXonnect TM के साथ जुड़ी सुविधाओं की वजह से यह काफी पसंद किया जा रहा है। फिलीपींस में TVS NTORQ 125 के लॉन्च को काफी अच्छा रेस्पोस मिल रहा है। कंपनी को यकीन है कि नए रेस एडिशन को रोमांच और प्रदर्शन के तत्व की तलाश करने वाले ग्राहकों से स्वीकृति मिलेगी। आपको बता दें कि NTORQ 125 race edition की कीमतों के बारे में कोई खुलाता नहीं किया गया है।





फीचर्स:

बात करें तो फीचर्स की तो नए NTORQ 125 Race Edition स्कूटर में TVS SmartXonnect ऑफर किया है। ये फीचर्स राइडर को स्कूटर से स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा ऑफर करता है। इसकी मदद से कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक किये जा सकते हैं। सभी फंक्शन्स को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। यह 60 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। नए TVS Ntorq 125 Race Edition तीन रंग विकल्प मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक रेड के साथ उपलब्ध है।इस स्कूटर में दिए गये ये कलर्स काफी अच्छे लगते हैं।



इंजन:

बात करें इंजन की तो इस स्कूटर में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जोकि 9.25hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क देता है। TVS Ntorq 125 रेस एडिशन की टॉप स्पीड 90kmph है। 0-60 kmph की स्पीड से यह स्कूटर सिर्फ 9.1 सेकंड में पकड़ लेता है। यह एक पावरफुल स्कूटर है और अपने स्टाइल की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें

पहले से ज्यादा पावरफुल होकर आई Maruti Super Carry




 

 

Hindi News / Automobile / Bike / 60 से ज्यादा फीचर्स के साथ TVS Ntorq 125 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, स्टाइल कर देगा दीवाना

ट्रेंडिंग वीडियो