XUV500 को टक्कर देगी MG Hector, इन फीचर्स से होगी लैस
इसके साथ ही कंपनी ने अपाचे RTR 160 2V में नई सीट, डायल आर्ट के साथ बैक लिट् स्पीडोमीटर, नए हैंडल बार एंड डैम्पनर्स जैसे कुछ नए फीचर्स जोड़े जाने की घोषणा की है।आपको बता दें कि इन फीचर्स से बाइक को बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है। बाइक में नए ग्राफिक्स लगाए गए है जो इसे आकर्षक बनाते है।
Activa और टीवीएस स्कूटी की छुट्टी करेगा Bajaj Chetak, 13 साल बाद हो रही है वापसी
ABS यानी ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इसे ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं। इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर बाइक को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे बाइक राइडर का सेफ्टी सुनिश्चित होती है। बाइक में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक कंट्रोल से बाहर नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है। अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार सभी 125cc या उससे अधिक इंजन क्षमता की बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा।