scriptइस मशहूर बाइक में आई बड़ी खराबी के बाद कंपनी ने उठाया चौंकाने वाला कदम | triumph recall its street triple rs bikes | Patrika News
बाइक

इस मशहूर बाइक में आई बड़ी खराबी के बाद कंपनी ने उठाया चौंकाने वाला कदम

इस बाइक के गियरस्विच में दिक्कत आ रही थी और कस्टमर्स लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे थे।

May 29, 2018 / 01:34 pm

Vineet Singh

triumph street triple rs

इस मशहूर बाइक में आई बड़ी खराबी के बाद कंपनी ने उठाया चौंकाने वाला कदम

नई दिल्ली: जानी मानी बाइक निर्माता कम्पनी ट्रायम्फ ने अपनी स्ट्रीट ट्रिपल आरएस बाइक को वापस मंगवाया है। बता दें कि इस बाइक में आ रही तकनीकी खराबी के बाद कंपनी ने ये कदम उठाया है जिसके बाद अब डीलरशिप से उन ग्राहकों को संपर्क किया जा रहा है जिन्होंने इस बाइक को खरीदा है। दरअसल इस बाइक के गियरस्विच में दिक्कत आ रही थी और कस्टमर्स लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे थे।
नए अवतार में आई Suzuki की ये दमदार बाइक, Hayabusa जैसे फीचर्स और बजट में होगी कीमत

दरअसल इस बाइक के बाई तरफ के एक स्विच के साथ इंडिकेटर और बीम में दिक्कत आ रही है। ये दिक्कत इसमें पानी चले जाने की वजह से हो रही है। इस बाइक में जो स्विच गियर है वो पूरी तरह से सील नहीं रहता है जिसकी वजह से बाइक को धोने या फिर बारिश हो जाने की वजह से इसमें पानी चला जाता है जिससे ये समस्या हो रही है।
भारत की पहली बाइक जो 1 बार चार्ज होकर चलेगी 500 किमी, टॉप स्पीड होगी 250 किमी प्रति घंटा

बता दें कि इस समस्या की वजह से बाइक के इंडिकेटर्स, हेडलाइट, हॉर्न वगैरह में सही से बिजली नहीं पहुँच पाती है जिससे ये काम करना बंद कर देते हैं ऐसे में अगर राइडर बाइक चलाता है और ये उपकरण काम नहीं करते हैं तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसी हादसे से निपटने के लिए ट्रायम्फ ने अपनी बाइक को वापस रिपेयर के लिए बुला लिया है।
एक बार जब ये बाइकें डीलरशिप में पहुंच जाएंगी तब इनके खराब पार्ट्स को निकालकर नए और अच्छे पार्ट्स से इन्हें रीप्लेस कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अगर ट्रायम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल आरएस बाइक चलाते हैं तो तुरंत अपनी डीलरशिप से संपर्क करें। बता दें कि ये समस्या कम्पनी की लगभग 100 बाइक्स में आ रही हैं जिन्हें ठीक करने के लिए कंपनी ने इन्हें वापस मंगवा लिया है।

Hindi News / Automobile / Bike / इस मशहूर बाइक में आई बड़ी खराबी के बाद कंपनी ने उठाया चौंकाने वाला कदम

ट्रेंडिंग वीडियो