इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड 350एक्स ( Royal Enfield Thunderbird 350X ) में 346 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 19.8hp की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है। रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2018 में थंडरबर्ड 350एक्स और 500एक्स बाइक्स लॉन्च की थी।
सरकार ने सभी 125 सीसी से ऊपर के वाहनों में एबीएस अनिवार्य कर दिया है, जिसके बाद सभी कंपनियां अपनी बाइक्स में एबीएस फीचर देने के कार्य में लगी हैं। इस समय रॉयल एनफील्ड भी अपनी बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर को शामिल करने के लिए काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड ने सबसे पहले अपनी बेहतरीन बाइक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350एक्स को ड्यूल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 एक्स में ड्यूल चैनल एबीएस जैसा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 2018 में रॉयल एनफील्ड ने बताया था कि इस साल के अंत तक भी बाइक्स को एबीएस से लैस कर दिया जाएगा। फिलहाड रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350एक्स कंपनी के ज्यादातर डीलरशिप पर उपलब्ध है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 एक्स की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.63 लाख रुपये तय की गई है।