scriptRoyal Enfield की नई मोटरसाइकिल की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कब हो सकती है लॉन्च | Royal Enfield Scrambler 650 spotted for the first time in India | Patrika News
बाइक

Royal Enfield की नई मोटरसाइकिल की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कब हो सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी नई क्रूज़र मोटरसाइकिल स्क्रैम्ब्लर 650 को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में रोड टेस्टिंग के दौरान इस मोटरसाइकिल की देश में पहली झलक देखने को मिली।

Oct 27, 2022 / 03:15 pm

Tanay Mishra

royal_enfild.jpg

Royal Enfield

2022 में भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब तक कुछ मोटरसाइकिल मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है। पर अभी यह साल खत्म नहीं हुआ है और न ही कंपनी के इस साल की लॉन्चिंग का सिलसिला। रॉयल एनफील्ड इस साल अपने कुछ और नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। पर कंपनी अगले साल भी कुछ शानदार मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की तैयारी में है और उन्हीं में से एक Scrambler 650 भी है।


हाल ही में देखी गई पहली झलक

हाल ही में Royal Enfield Scrambler 650 की रोड टेस्टिंग के दौरान देश में पहली बार झलक देखी गई। इससे पहले पिछले महीने इसे यूके में भी देखा गया था, पर भारत में यह पहला मौका है, जब इसे देखा गया है।

royal_enfield_scrambler_650.jpg


यह भी पढ़ें

अपनी कार को न होने दे “बेकार”, रखें इन ज़रूरी बातों का ध्यान

डिज़ाइन

रोड टेस्टिंग के दौरान देखने से पता चलता है कि Royal Enfield Scrambler 650 में सिग्नेचर रॉयल एनफील्ड लुक और ट्रेडिशनल थीम, जिसके लोग दीवाने हैं, का इस्तेमाल करते हुए ही डिज़ाइन किया गया है। कंपनी की तरफ से इस क्रूज़र मोटरसाइकिल में अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन के साथ टियर-ड्रॉप पेट्रोल टैंक, सिंगल सीट, सिंगल अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट, राउंड लाइट्स, लोअर हैंडल्स, वायर-स्पोक व्हील्स आदि का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 में डुअल चैनल ABS, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, इंजन किल स्विच, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार के बाद क्या है Ola का मार्केट में धूम मचाने के लिए नया प्लान? जानिए डिटेल्स


इंजन और ट्रांसमिशन

इस नई क्रूज़र मोटरसाइकिल में 648 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे मोटरसाइकिल को 47 bhp पावर और 52 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।

कितनी कीमत पड़ सकती है चुकानी?

रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 की कीमत 3-3.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें

इन आसान टिप्स को अपनाएं और अपनी कार की उम्र बढ़ाएं

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield की नई मोटरसाइकिल की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कब हो सकती है लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो