आपको बता दें कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री में करीब 72 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इंटरनैशनल मार्केट में अपनी 1478 बाइक्स बेची थीं, जबकि इस साल अक्टूबर में मात्र 407 बाइक्स बिकी हैं। लेकिन कंपनी ने एपरने देश में इस साल अक्टूबर में 70,044 बाइक्स बेची हैं। वहीं, पिछले साल यानी अक्टूबर 2017 में 68,014 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से इस साल अक्टूबर की बिक्री में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।
दिवाली धमाका: मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने पर मिल रहा है 9000 रूपए का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर
यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अभी हाल ही में दो नई बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 लॉन्च करने वाली है। इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
वहीं, कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। ये दोनों बाइक्स अमेरिकी बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं।