scriptABS जुड़ने के बाद Royal Enfield बाइक्स की कीमत में इजाफा, यहां जानें नई कीमतें | Royal Enfield increased price of its bikes after abs upgrade | Patrika News
बाइक

ABS जुड़ने के बाद Royal Enfield बाइक्स की कीमत में इजाफा, यहां जानें नई कीमतें

ABS से लैस हुईं सभी बुलेट मोटरसाइकिलें
11000 रुपए तक बढ़ी है कीमत

Apr 11, 2019 / 11:44 am

Pragati Bajpai

bullet

ABS जुड़ने के बाद Royal Enfield बाइक्स की कीमत में इजाफा, यहां जानें नई कीमतें

नई दिल्ली: अप्रैल से 125cc और इससे ज्यादा पॉवरफुल इंजन वाली सभी बाइक्स के लिए abs फीचर जरूरी कर दिया गया है। जिसकी वजह से लगभग सभी कंपनियों ने अपनी बाइक्स को एबीएस से लैस कर दिया है। royal enfield ने भी अपनी मोटरसाइकिलों को ABS अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया है। आपको बता दें कि abs जुड़ने के बाद इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

BMW ने पेश की अपनी सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग मोड फीचर है सबसे खास

एबीएस जुड़ने के बाद bullet 350 जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होती थी उसकी कीमत में भी उछाल आया है। Bullet 350 की कीमत 1.21 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 1.17 लाख रुपये थी। एंट्री लेवल बाइक की कीमत पर ज्यादा असर न पड़े इसके लिए कंपनी ने Bullet 350 और Bullet 350 ES में सिंगल चैनल एबीएस शामिल किया है, जबकि बाकी बाइक्स में कंपनी ने ड्युअल चैनल एबीएस दिया है।

25 सालों के बाद भारत में Ford ने किया pack up, जानें क्या है वजह

पुरानी कीमत की तुलना में एबीएस वाली मोटरसाइकिल के लिए करीब 3500 और बुलेट ईएस के लिए 1400 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं ड्युअल चैनल एबीएस वाली बाइक्स की कीमत करीब 11,000 रुपये तक बढ़ी है।

बदली हुई कीमतें-

बुलेटनई कीमत
Bullet 350 ABS1.21 लाख
Bullet 350 ES ABS1.35 लाख
Bullet 500 ABS1.88 लाख
Classic 350 ABS1.53 लाख
Classic 500 ABS2.01 लाख
Classic 500 Chrome ABS2.11 लाख
Thunderbird 350 ABS1.56 लाख
Thunderbird 350 X ABS1.63 लाख
Thunderbird 500 ABS2.06 लाख
Thunderbird 500 X ABS2.14 लाख
Himalayan ABS1.80 लाख
Himalayan Sleet ABS1.82 लाख

Hindi News / Automobile / Bike / ABS जुड़ने के बाद Royal Enfield बाइक्स की कीमत में इजाफा, यहां जानें नई कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो