अभी हाल ही में होली से ठीक पहले गेरुआ कलर में OLA S1 Pro स्कूटर को लॉन्च किया था। ओला इलेक्ट्रिक का ओला OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल 15 अगस्त को भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के तुरंत बाद इस स्कूटर को जमकर बुकिंग हासिल हुई। कंपनी ने हाल ही में स्कूटरों के लिए नए अपडेट की भी घोषणा की थी। यह अपडेट इसके पर्फोर्मेंस में सुधार करेगा और इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
फुल चार्ज में 181km की रेंज
Ola S1 Pro में 8.5kW की मोटर को 3.97kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है, और यह सिंगल चार्ज में 181km की रेंज देने में सक्षम है। बतौर फीचर्स इस स्कूटर में सिंगल-साइडेड फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स, रियर हॉरिजॉन्टल-माउंटेड सस्पेंशन, LED लाइटिंग सिस्टम, अंडर-सीट स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। इतना ही नहीं ओला S1 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी दिए गए हैं।