जल्द शुरू होगी bajaj की इस कार की बिक्री, 1 लीटर में चलती है 35 किमी और कीमत 2.63 लाख
कंपनी इस बाइक की टोटल 200 यूनिट्स बनाएगी , इनमें से 5 यूनिट भारत के लिए अलॉट हुई हैं। स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए लिमिटेड एडिशन के अलॉय वील्ज पर ब्लू और रेड पेंट दिया गया है। इसके अलावा रेडिएटर के किनारों पर ‘अमेरिका स्पेशल एडिशन’ डेकल है।
फ्रांस में बनी ये खास मोटरसाइकिल, सड़क पर चलने के साथ हवा में भरेगी उड़ान
इंजन और पॉवर की बात करें तो स्पेशल एडीशन में इस बाइक के इंजन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसमें भी 798 cc इन-लाइन, 3-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 12,300 rpm पर 140 bhp का पावर और 10,100 rpm पर 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लीपर क्लच से लैस है। इसके अलावा इस धांसू बाइक में कई लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसकी ब्रेकिंग को शानदार बनाते हैं। बाइक के फ्रंट में 320 mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 220 mm सिंगल disc ब्रेक दिया गया है।
Ertiga को टक्कर देगी रेनो की ये 7 सीटर कार, बेहद सस्ती कीमत पर होगी लॉन्च
Brutale 800 RR बाइक, 1975 में आई कंपनी की MV Agusta S America 750 से प्रेरित है।