scriptनए अवतार में Jawa 42 और Yezdi Roadster हुईं लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स | Jawa 42 and Yezdi Roadster get new colours Priced from Rs 1.95 lakh | Patrika News
बाइक

नए अवतार में Jawa 42 और Yezdi Roadster हुईं लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

अगर आप Jawa के फैन्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster को अब अन्य कलर्स में पेश किया है।

Jan 27, 2023 / 12:37 pm

Bani Kalra

jawa_bikes.jpg

अगर आप Jawa के फैन्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster को अब अन्य कलर्स में पेश किया है। Jawa 42 Sports Stripe को अब नए मैटेलिक कॉस्मिक कार्बन शेड में पेश किया गया है जबकि Yezdi Roadster में अब आपको नया ग्लॉस फिनिश के साथ एक नया क्रिमसन डुअल-टोन शेड मिलेगा। इन नए अपडेट्स के साथ ये दोनों बाइक्स काफी बेहतर नज़र आ रही हैं..कीमत की बात करें तो Jawa 42 Cosmic Carbon की कीमत 1,95,142 रुपये है जबकि Yezdi Roadster Crimson Dual Tone की कीमत 2,03,829 रुपये है। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं ।


इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो Jawa 42 2.1 में समान 294.72 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 27 बीbhp और 26.84 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 6 –स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस बीच, Yezdi Roadster में 334cc का इंजन लगा है जोकि 29.7PS की पावर और 28.95Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 6 –स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। दोनों बाइक्स में disc ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 3 नई कारें! एक तो होगी बेहद प्रीमियम, जानिए

 

डिजाइन और इंजन के मामले में ये दोनों ही बाइक्स काफी इम्प्रेस जरूर करती हैं लेकिन अभी भी Jawa इनमें बहुत प्रीमियम क्वालिटी देने में कामयाब नहीं हुई। इस समय कंपनी की बाइक्स में रफ क्वालिटी का पता चलता है। जबकि रॉयल एनफील्ड और होंडा की प्रीमियम बाइक्स में आपको आसानी से अपनी हाई क्वालिटी नज़र आ सकती है । खैर देखना होगा ग्राहकों को ये दोनों बाइक्स कितना पसंद आती हैं…

Hindi News / Automobile / Bike / नए अवतार में Jawa 42 और Yezdi Roadster हुईं लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो