इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो Jawa 42 2.1 में समान 294.72 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 27 बीbhp और 26.84 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 6 –स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस बीच, Yezdi Roadster में 334cc का इंजन लगा है जोकि 29.7PS की पावर और 28.95Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 6 –स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। दोनों बाइक्स में disc ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: दिवाली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 3 नई कारें! एक तो होगी बेहद प्रीमियम, जानिए
डिजाइन और इंजन के मामले में ये दोनों ही बाइक्स काफी इम्प्रेस जरूर करती हैं लेकिन अभी भी Jawa इनमें बहुत प्रीमियम क्वालिटी देने में कामयाब नहीं हुई। इस समय कंपनी की बाइक्स में रफ क्वालिटी का पता चलता है। जबकि रॉयल एनफील्ड और होंडा की प्रीमियम बाइक्स में आपको आसानी से अपनी हाई क्वालिटी नज़र आ सकती है । खैर देखना होगा ग्राहकों को ये दोनों बाइक्स कितना पसंद आती हैं…