क्या है खासियत?
भारत मोबिलिटी एक्सपो में बैंगलुरु की एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी सरला एविएशन ने अपनी इस एयर टैक्सी को पेश किया है। इसके आने के बाद से दो बड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी। इसके भारतीय बाजार में आने के बाद पॉल्यूशन से निजात मिलेगी साथ ही ट्रैफिक से भी छुटकारा मिलेगा। जहां एक तरफ शहरी इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के कारण जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहरों में बढ़ती यातायात समस्या भी गंभीर बन चुकी है। उड़ने वाली टैक्सी इन दोनों समस्याओं को हल करने में मदद करेगी। यह भी पढ़ें– बजाज की बाइक के बाद अब टीवीएस ने पेश किया दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर, जानें सब कुछ कितनी होगी रेंज और स्पीड?
इस एयर टैक्सी की रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 160 किमी तक उड़ने में सक्षम होगी, लेकिन इसका इस्तेमाल 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए किया जाएगा। इसकी स्पीड की बात करें तो यह 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है। इसे महज 20 मिनट की चार्ज करने के बाद एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। इसकी सीटिंग कैपेसिटी पायलट सहित 7 लोगों की है। खास बात यह है कि यह टैक्सी शहरी इलाके में किसी भी छोटी जगह से उड़ सकती है, जिससे शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचा जा सकता है। टैक्सी का डिजाइन शहरी यातायात के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी।
यह भी पढ़ें– भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश हुई MG Cyberster स्पोर्ट्स कार, जानें सब कुछ डिटेल में कब होगी लॉन्चिंग?
कंपनी ने इस फ्लाइंग टैक्सी के प्रोटोटाइप मॉडल को पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह 2028 में आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ये टेक्नोलॉजी आने वाले समय में शहरी परिवहन के तरीकों को पूरी तरह बदल सकती है, जिससे लोग ज्यादा सुरक्षित, तेज और प्रदूषण मुक्त यात्रा कर सकेंगे।